गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : पत्रकार सह पूर्व व्यख्याता अजीत सिंह का निधन

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): तेनुघाट के पत्रकार सह व्यख्याता 65 वर्षीय अजीत सिंह का आकस्मिक निधन 4 मई की रात हो गया. रात में उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें बोकारो बीजीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार रांची में किया गया. रांची में ही उनके पुत्र रहते हैं. वे अपने पीछे पत्नी संगीता रानी, पुत्र अश्विनी भार्गव, पुत्री रुचि कुमारी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. वे पूर्व में तेनुघाट डिग्री कॉलेज में व्यख्याता के पद पर तैनात थे. पत्नी तेनुघाट मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं.

उनके निधन पर पत्रकारिता और शिक्षा से जुड़े लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. वरीय पत्रकार सह अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत अजीत सिंह लंबे समय तक पत्रकारिता के साथ-साथ शिक्षण संस्थान से जुड़े रहे. उनके निधन से पत्रकारिता और शिक्षण जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में तेनुघाट के पत्रकार वीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, शैलेश चंद्र, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, बैजनाथ शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा गोमिया पत्रकार संघ के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, सचिव अनंत कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार, नागेश्वर, पंकज पांडेय, प्रशांत सिन्हा, जितेंद्र अग्रवाल, अनिल महतो, अमिताभ सिन्हा समेत अन्य पत्रकारों ने भी शोक व्यक्त किया है.

तेनुघाट डिग्री कॉलेज के सचिव सह पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, प्राचार्य सुदामा तिवारी, व्यख्याता धनंजय रविदास, रावण मांझी, तेनुघाट पंचायत की पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा, मोहन प्रसाद श्रीवास्तव, तेज नारायण तिवारी, योगेंद्र पांडेय समेत अन्य लोगों ने भी शोक प्रकट किया है.

Related posts

बोकारो : 18 से 25 जनवरी तक स्वदेशी मेला का होगा आयोजन, भूमिपूजन संपन्न…

admin

जैन पब्लिक स्कूल, सेक्टर-2 में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

admin

मैनहर्ट कंपनी ने विधायक सरयू राय पर लगाया 100 करोड़ के मानहानि का दावा, सरयू राय ने इस दावे को बताया गलत

admin

Leave a Comment