गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया: पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में मनाया गया माहवारी स्वच्छता दिवस


प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में बुधवार को माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया श्रीमती सपना कुमारी ने की।

मुखिया सपना कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि माहवारी के दौरान लड़कियों और महिलाओं को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही उपयोग किए गए सेनेटरी पैड का सुरक्षित और सही तरीके से निष्पादन भी आवश्यक है, ताकि स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों की रक्षा की जा सके।

कार्यक्रम में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था आईडीएफ के प्रतिनिधि अनुरोध कुमार ने किशोरियों को माहवारी शुरू होने से पहले ही इस विषय में सही और वैज्ञानिक जानकारी देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सही जानकारी मिलने से लड़कियां आत्मविश्वास से जीवन जी सकती हैं और कई भ्रांतियों से बच सकती हैं।

इस अवसर पर सावित्री देवी, ज्योति कुमारी, संजना कुमारी सहित कई ग्रामीण महिलाएं और किशोरियाँ उपस्थित थीं। सभी ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और माहवारी स्वच्छता के महत्व को समझा।


Related posts

चतुर्थी से खुलेंगे पंडाल के पट्ट, सेवा हेतू तैयार हैं जिला दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति के स्वयंसेवक

admin

सीबीआई ने कोलियरी प्रबंधक प्रवीण मिश्र व क्लर्क गौर खानी को ₹20 हजार घूस लेते पकड़ा, ईसीएल अतिथिशालय में पूछताछ जारी

admin

रांची: सेल में एआई-एमएल आधारित ऑपरेशनल एक्सीलेंस पर एक दिवसीय तकनीकी वर्कशॉप आयोजित

admin

Leave a Comment