गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया: पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में मनाया गया माहवारी स्वच्छता दिवस


प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में बुधवार को माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया श्रीमती सपना कुमारी ने की।

मुखिया सपना कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि माहवारी के दौरान लड़कियों और महिलाओं को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही उपयोग किए गए सेनेटरी पैड का सुरक्षित और सही तरीके से निष्पादन भी आवश्यक है, ताकि स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों की रक्षा की जा सके।

कार्यक्रम में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था आईडीएफ के प्रतिनिधि अनुरोध कुमार ने किशोरियों को माहवारी शुरू होने से पहले ही इस विषय में सही और वैज्ञानिक जानकारी देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सही जानकारी मिलने से लड़कियां आत्मविश्वास से जीवन जी सकती हैं और कई भ्रांतियों से बच सकती हैं।

इस अवसर पर सावित्री देवी, ज्योति कुमारी, संजना कुमारी सहित कई ग्रामीण महिलाएं और किशोरियाँ उपस्थित थीं। सभी ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और माहवारी स्वच्छता के महत्व को समझा।


Related posts

500 करोड़ की लागत से बनेगा तपोवन मंदिर, भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री

admin

कसमार में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में जब्त

admin

स्वस्थ व्यक्ति ही विकसित भारत का निर्माण करने में सक्षम : भवनीत बिंद्रा

admin

Leave a Comment