कसमार गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

गोमिया : पिकअप वेन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर मे बाइक सवार की मौत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक) : आई ई एल थाना क्षेत्र से सटे विष्णुगढ़ थानाक्षेत्र के सदारो जंगल के समीप मुख्य सड़क पर एक पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार गोमिया के साड़म गांव निवासी मुजाहिर अंसारी(उम्र लगभग 30 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोमिया के साड़म गांव निवासी मुजाहिर अंसारी हुरलुंग पंचायत के करमाटांड़ स्थित अपने बहन के घर गया हुआ था।वापस लौटने के क्रम में विष्णुगढ़ थानाक्षेत्र के सदारो जंगल के समीप मुख्य सड़क पर एक चारपहिया पिकअप वाहन से उसकी मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई।बताया जाता है कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि इस जोरदार टक्कर में पिकअप वाहन के आगे हिस्से में मोटरसाइकिल फंस गया।पिकअप से मोटरसाइकिल को छुड़ाने के चक्कर में चारपहिया वाहन के चालक ने मोटरसाइकिल को लगभग 50 मीटर घसीटते हुए ले गया,इसके बावजूद जब मोटरसाइकिल नही निकला तो चालक और उपचालक वहां से भाग खड़े हुए। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर अनुसंधान में जुट गई है।

Related posts

पेटरवार : अबुवा आवास में हो रही है गड़बड़ी : संघ

admin

राइस मिलर्स की समस्याओं को लेकर नितिन प्रकाश के नेतृत्व में झारखंड चैंबर संग बैठक संपन्न

admin

छठ व दीपावली को लेकर उपायुक्त ने दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

admin

Leave a Comment