अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 240 लीटर अवैध कैमिकल शराब बरामद

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (खबर आजतक): गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 लीटर लिक्विड कैमिकल से भरी अवैध नकली शराब जब्त की। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध शराब से लदी एक कार आईईएल थाना क्षेत्र से ललपनिया की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही गश्ती दल को सतर्क किया गया।

जैसे ही पुलिस ने संदेहास्पद कार का पीछा किया, वाहन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 240 लीटर लिक्विड कैमिकल से भरे कंटेनर सहित अन्य सामग्री बरामद हुई। तत्पश्चात गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया।

थाना प्रभारी ने कहा कि फरार अपराधियों की पहचान की जा रही है। इस संबंध में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना बोकारो नदी के समीप गोमिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Related posts

भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनें प्रेमशाही

admin

सीबीएसई जूडो नेशनल में एमजीएम स्कूल बोकारो ने जीते चार पदक,प्रार्थना सभा में बच्चों को दिया गया सम्मान

admin

राँची : राज्यपाल ने मोरहाबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का किया शुभारंभ

admin

Leave a Comment