गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में डिग्री होल्डर को दिलाया गया जमीन कि दखल-दिहानी

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड थाना क्षेत्र के गांगपुर के लेड़वा टोला में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार डिग्री होल्डर हरेंद्र नाथ साहू को जमीन की दखल दिहानी, दिलाने पहुंचे पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों व रैयतों का भारी विरोध का सामना करना पडा। हालांकि प्रशासन की सख्ती के पश्चात डिग्री होल्डर हरेंद्र नाथ साहु को जमीन का दखल-दिहानी दिलाया गया। वहीं दुसरे पक्ष के लोगो ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है।

बता दें कि सिविल जज(सीनियर डिवीजन)व्यवहार न्यायालय के आदेश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गोमिया सीओ आफताब आलम, बीडीओ महादेव कुमार महतो, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, सहित अन्य अधिकारी महुआटांड के गांगपुर, लेड़वा मे हरेंद्र नाथ साहु के पक्ष में दखल दिहानी कराने पहुंचे थे। इस दखल दिहानी मे महुआटांड थानाप्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, पेटरबार थानाप्रभारी राजू मुंडा,ललपनिया थानाप्रभारी शशिशेखर, न्यायालय के नाजिर आरके गुप्ता, न्यायालय कर्मी मुकेश कुमार, रितेश कुमार, पवन कुमार, दीनदयाल मुंडा सहित भारी संख्या मे महिला ,पुरुष पुलिस बल तैनात थे। जमीन की दखल दिहानी दिलाने पहुंचे पुलिस और प्रशासन को दुसरे पक्ष के ग्रामीण महिला पुरुषों ने विरोध जताया और दखल दिहानी का विरोध करने लगें। विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार के रुप में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी गोमिया सीओ आफताब आलम, बीडीओ महादेव महतो सहित थानाप्रभारियों ने दुसरे पक्ष के लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद डिग्री होल्डर हरेंद्र नाथ साहु को जमीन का दखल दिहानी कराया गया। वहीं दुसरे पक्ष के लोगों ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा कि हमलोगों के द्वारा भी कोर्ट मे मामला चल रहा हैं।
इस संबंध में नियुक्त दंडाधिकारी गोमिया सीओ आफताब आलम ने कहा कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए महुआटांड थाना मौजा गांगपुर ,खाता संख्या 02/01 के प्लॉट 864/01 के रकवा ढाई एकड जमीन पर झंड़ा गड़वाकर ढोल नगाड़ा बजवाकर दखल दिहानी कराया गया।

Related posts

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर पधारे गजानन, मनाया जा रहा 10 दिवसीय गणेशोत्सव

admin

नीरजा सहाय डीएवी के खिलाड़ियों की शानदार जीत, क्लस्टर स्पोर्ट्स में 197 पदकों के साथ जोनल के लिए क्वालीफाई

admin

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में यूएसओ बायोस्फेयर रिजर्व्स चैंपियंस 2025 की सफलता पर सम्मान

admin

Leave a Comment