गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : बचपन ने मनाया सीआरपीएफ संग रक्षाबंधन एवं ओणम

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया-कथारा मुख्य मार्ग स्थित बचपन प्ले स्कूल, हजारी में रक्षाबंधन एवं ओणम के विशेष अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें विशिष्ट अतिथियों में सी आर पी एफ 26 बटालियन स्वांग से पी के मल, राजेन्द्र कुमार, उत्तम कुमार देवरी, वाई संजीत, उत्पल डेका, दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

साथ ही साथ बच्चों को आशीर्वाद देने हेतु स्वांग दक्षिणी की मुखिया रीना सिंह, स्वांग दक्षिणी के मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, स्वांग दक्षिणी के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह एवं बिनोद कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने विद्यालय परिवार द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रम करने के प्रयास को सराहा एवं अपना आशीर्वचन दिया।
सभी अतिथियों ने बच्चों से राखी बँधवाया एवं उनके द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय गान के साथ ही शिक्षिका पूर्णिमा दुबे ने रक्षाबंधन एवं ओणम पर प्रकाश डाला। स्कूली बालिकाओं ने बालकों को राखी बांधा एवं बालको ने भी उनको उपहार प्रदान किया।

संस्कारित शिक्षा एवं व्यवहारिकता पर विशेष चर्चा करते हुए स्कूल निदेशक ब्रज नन्दन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रीतेश कुमार सिंह, दीपशिखा श्रीवास्तव, पुर्णिमा दुबे, आराधना कुमारी, हेमा कुमारी, नेहा कुमारी, नासिर हसन, बसंती कुजूर, नैनेसोरी देवी एवं कुमकुम कुमारी का विशेष योगदान रहा।

Related posts

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ₹23000 करोड़ की लागत से बना ‘निस्तार’ भारतीय नौसेना को किया समर्पित

admin

BSL NEWS: कोक ओवन के कोल हैंडलिंग इकाई में एक टन लिफ्ट का उद्घाटन

admin

दिउड़ी मंदिर में सौंदर्यीकरण को लेकर हंगामा, महिलाओं की पुलिस से झड़प

admin

Leave a Comment