गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया बस्ती में धक्कनयुक्त नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया बस्ती के बाबू गली से काली मंदिर तक जिला परिषद मद से धक्कनयुक्त नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक डा लंबोदर महतो, जिला परिषद सदस्य डा सुरेंद्र राज एवं मुखिया सपना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज ने कहा कि गोमिया बस्ती के बाबू गली में लोगों द्वारा धक्कनयुक्त नाली निर्माण करने की मांग वर्षों से किया जा रहा था और जिला परिषद मद से यह कार्य किया जाएगा। कहा कि इसी प्रकार गोमिया के अन्य क्षेत्रों में भी कई विकास के कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर पंसस सुशीला देवी,सोनी देवी,विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार,दुलाल प्रसाद, किशोर नायक, संजय सोनी आदि उपस्थित थे।

Related posts

कुछ इस तरह से एनएससी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने किया बुजुर्गो को सम्मानित… बुजुर्गो ने कहा ऐसा सम्मान कभी नहीं मिला

admin

आदित्य ने डेली मार्केट से अंजुमन प्लाजा तक चलाया “संवाद, संबंध और समृद्ध यात्रा” कार्यक्रम

admin

सीएमपीडीआई में 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

admin

Leave a Comment