गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया बस्ती में धक्कनयुक्त नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया बस्ती के बाबू गली से काली मंदिर तक जिला परिषद मद से धक्कनयुक्त नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक डा लंबोदर महतो, जिला परिषद सदस्य डा सुरेंद्र राज एवं मुखिया सपना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज ने कहा कि गोमिया बस्ती के बाबू गली में लोगों द्वारा धक्कनयुक्त नाली निर्माण करने की मांग वर्षों से किया जा रहा था और जिला परिषद मद से यह कार्य किया जाएगा। कहा कि इसी प्रकार गोमिया के अन्य क्षेत्रों में भी कई विकास के कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर पंसस सुशीला देवी,सोनी देवी,विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार,दुलाल प्रसाद, किशोर नायक, संजय सोनी आदि उपस्थित थे।

Related posts

डीपीएस बोकारो की मेधावी छात्रा दर्शना को सिंगापुर सरकार ने दी छात्रवृत्ति, टॉप यूनिवर्सिटी में मिला दाखिला

admin

पूर्व सांसद रामटहल चौधरी की भाजपा में दोबारा घर वापसी

admin

सात सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया

admin

Leave a Comment