गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया बस्ती में धक्कनयुक्त नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया बस्ती के बाबू गली से काली मंदिर तक जिला परिषद मद से धक्कनयुक्त नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक डा लंबोदर महतो, जिला परिषद सदस्य डा सुरेंद्र राज एवं मुखिया सपना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज ने कहा कि गोमिया बस्ती के बाबू गली में लोगों द्वारा धक्कनयुक्त नाली निर्माण करने की मांग वर्षों से किया जा रहा था और जिला परिषद मद से यह कार्य किया जाएगा। कहा कि इसी प्रकार गोमिया के अन्य क्षेत्रों में भी कई विकास के कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर पंसस सुशीला देवी,सोनी देवी,विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार,दुलाल प्रसाद, किशोर नायक, संजय सोनी आदि उपस्थित थे।

Related posts

केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने प्रशासन से किया आग्रह, कहा – शोभायात्रा में शामिल लोगों को न हो परेशानी इसे लेकर उचित कदम उठाने की आवश्यकता

Nitesh Verma

होसिर में हाई मास्ट लाइट का गोमिया विधायक ने किया भूमिपूजन

Nitesh Verma

जदयू झारखण्ड के प्रदेश नेताओं से मिले बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार

Nitesh Verma

Leave a Comment