प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद मंगलवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए।

सबसे पहले वे ग्राम पंचायत बारीडारी पहुँचे, जहाँ गणेश चतुर्थी पर आयोजित पूजन कार्यक्रम में भगवान श्री गणेश की आराधना कर क्षेत्रवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने पूजा पंडाल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन भी किया।
इसके बाद मंत्री महुआटांड़ के मुण्डाटोला पहुँचे और अखंड हरिकीर्तन में सम्मिलित हुए। यहाँ उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ हरिनाम भजन गाया और मंदिर की परिक्रमा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भक्ति समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है तथा युवा पीढ़ी को संस्कृति व परंपराओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ग्राम गांगपुर और बड़कीपुन्नू भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने गणेश चतुर्थी पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर उन्होंने कहा कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश बुद्धि, विवेक और समृद्धि के प्रतीक हैं तथा सभी के जीवन में खुशहाली लाएँ, यही उनकी प्रार्थना है।