अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : महिला को बेहोश कर ठग ने डेढ़ लाख का जेवर ले भागे

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग वन बी से एक महिला को बेहोश कर ठग ने लगभग डेढ़ लाख रुपये का जेवर लेकर फरार हो गए। इस संबंध में भुक्तभोगी महिला रीना देवी ने गोमिया थाना में लिखित शिकायत की है। घटना के संबंध में बताया कि पतंजलि योगपीठ के नाम पर ऑटो से दो लोग सवांग वन बी पहुंचे। दोनों व्यक्ति वन बी क्वार्टर नंबर 23 पर निवास करने वाली महिला से कहा कि वे पतंजलि योगपीठ से हैं और मुफ्त में जेवर साफ करते हैं। महिला ठग की वेशभूषा को समझ नहीं पाई और उसके झांसे में आ गई। महिला ने अपने सोने का मंगल सूत्र और झुमका निकाल कर साफ करने के लिए दे दिया। महिला में वहीं सामने बैठ गई। ठगों ने कुछ पल तक जेवर साफ किया और अचानक महिला को बेहोशी का दवा सूंघा दिया। महिला के बेहोश होते ही ठग जेवर लेकर भाग गए। महिला रीना देवी ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है।

Related posts

एक्सआईएसएस में 2023-25 बैच के लिए आयोजित ओरिएंटेशन-कम-इंडक्शन प्रोग्राम का समापन

admin

आशा किरण बारला ने जताया कोल इंडिया प्रबंधन का आभार

admin

49 करोड़ की लागत से बनने वाली जपला नबीनगर सड़क का कमलेश सिंह ने किया शिलान्यास

admin

Leave a Comment