अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : महिला को बेहोश कर ठग ने डेढ़ लाख का जेवर ले भागे

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग वन बी से एक महिला को बेहोश कर ठग ने लगभग डेढ़ लाख रुपये का जेवर लेकर फरार हो गए। इस संबंध में भुक्तभोगी महिला रीना देवी ने गोमिया थाना में लिखित शिकायत की है। घटना के संबंध में बताया कि पतंजलि योगपीठ के नाम पर ऑटो से दो लोग सवांग वन बी पहुंचे। दोनों व्यक्ति वन बी क्वार्टर नंबर 23 पर निवास करने वाली महिला से कहा कि वे पतंजलि योगपीठ से हैं और मुफ्त में जेवर साफ करते हैं। महिला ठग की वेशभूषा को समझ नहीं पाई और उसके झांसे में आ गई। महिला ने अपने सोने का मंगल सूत्र और झुमका निकाल कर साफ करने के लिए दे दिया। महिला में वहीं सामने बैठ गई। ठगों ने कुछ पल तक जेवर साफ किया और अचानक महिला को बेहोशी का दवा सूंघा दिया। महिला के बेहोश होते ही ठग जेवर लेकर भाग गए। महिला रीना देवी ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है।

Related posts

पेटरवार : अज्ञात वाहन के चपेट में आने से महिला घायल

admin

सीएमपीडीआई ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपने बेड़े में किया शामिल

admin

कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य : उपायुक्त

admin

Leave a Comment