रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक): महिला प्रगति मंडल के सौजन्य से रविवार को आई ई एल रिक्रेशन सेंटर गोमिया मे सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, महोत्सव की अध्यक्षता मंडल की अध्यक्ष मृदूला प्रसाद ने की वही महोत्सव मे मंडल की सचिव आरती शर्मा ने कार्यक्रम की विधिवत घोषणा कि उपस्थित सदस्यों ने केक काटकर महोत्सव का सुभारंभ किया गया, सावन महोत्सव में ज्योति अग्रवाल सावन क्विन चुनी गयी, जिन्हे क्विन का ताज और पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया, बता दें कि बीते सत्र 2022 मे सावन क्विन रिंकी सिंह चुनी गयी थी उन्हे भी गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम मे महिलाए आकर्षक हरी रंग की साड़ियों और हरि हरि चूड़ियों में सजीं थी। इस दौरान महिलाओं ने नृत्य और रैंपवाक, मेंहदी प्रतियोगिता, मुजिक्ल चेयर गीत संगीत सहित कई तरह की प्रतियोगिता अयोजित कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।महिलाओं ने कहा कि सावन महीना धार्मिक मान्यता की ओर से पवन महीना कहलाता है उन्होंने कहा कि सावन महीने में प्रकृति भी श्रृंगार कर प्राणियों को नए जीवन और उत्साह पूर्वक जीवन जीने की प्रेरणा देता है, महिलाओं ने कहा कि सावन महोत्सव के जरिए महिलाओं में सावन की तरह अपने जीवन में हरियाली लाने का प्रेरणा देने का कार्य किया जाता हैं,मौके परपूर्व प्रमुख मीणा देवी, बॉबी सिन्हा,आरती शर्मा, रिंकी सिंह,सध्या देवी, बबिता, सविता,अंजू देवी,रेखा,मालती, रेखा गुप्ता,राधिका,मालती शर्मा, कहकशा फारूखी, मुख्य रूप से उपस्थित थी,