गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : मां शारदे सेवा सदन जांच के बाद अगले आदेश तक शील

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया के स्वांग स्थित मां शारदे सेवा सदन को बेरमो एसडीओ अशोक कुमार के निर्देश पर शनिवार की देर शाम शील कर दिया गया. इस संबंध में सीओ प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि शनिवार को बेरमो एसडीओ द्वारा स्वांग स्थित मां शारदे सेवा सदन में जांच के बाद अगले आदेश तक शील कर दिया गया है और इस दौरान ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, ओटी,लेबर रूम और मेन गेट आदि बंद रहेगा.उन्होंने बताया कि

अभी अस्पताल में लगभग 6 मरीज इलाजरत हैं.सभी मरीजों से उनकी राय लिया गया है और वे फिलहाल स्वस्थ्य होने तक अस्पताल में हीं रहना चाहते हैं.कहा कि वे फिलहाल एक दो दिनों तक अस्पताल में रह सकते हैं.वहीं अस्पताल का साइड का दरवाजा मरीजों और परिजनो के आने जाने के लिए फिलहाल खुला रहेगा.इसके बाद वे इलाज कराना चाहेंगे तो गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा सकते हैं. मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो,कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार,थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बलराम मुखी आदि उपस्थित थे.

Related posts

धर्म‐ अधात्म: मंदिर और संकट मोचन मंदिर के मामले में सांसद ने राज्यपाल को किया पत्राचार, कहा ‐ “सनातन को समाप्त करने वालों ने बनाई है समिति, मामले में हस्तक्षेप कर समिति को करें निरस्त”

admin

सीएमपीडीआई परिवार के 2 सदस्य सेवानिवृत्त

admin

आईटी उप समिति द्वारा बनाए गए ऑफिशियल यूटयूब चैनल को अध्यक्ष किशोर मंत्री ने किया लॉन्च, साइबर सिक्योरिटी पर भी हुई चर्चा

admin

Leave a Comment