गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

गोमिया : मुंबई मे प्रवासी मजदूर का संदेहास्पद स्थिति में मौत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधी पंचायत के तिसरी गांव के एक प्रवासी मजदूर 42 वर्षीय युवक भुनेश्वर यादव पिता स्व० हेमलाल यादव का मुंबई में 25 मई दिन शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। जैसे ही गांव में खबर मात्र एक गांव में कोहराम मच गया । मृतक की पत्नी सविता ने बताई की वे गांव में हीं स्कूल वेन चलाते थे जिससे बहुत कम आमदनी होती थी ।

अच्छी आय और रोजगार की तलाश में पन्द्रह दिन पूर्व हीं रोजगार की तलाश में मुंबई के वर्ली गये हुए थे, अचानक पति की मौत की खबर पाकर दंग रह गई, पति हीं मात्र एक कमाउ सदस्य थे। आनन फानन में उनके साथ मंबई में रहने वाले नातेदार व साथियों ने पुलिस को घटना का खबर दे दिया । पोस्टमार्टम होने के बाद पार्थिव शरीर को घर लाने का विचार बना मृतक परिवार बहुत गरीब रहने के कारण मुंबई में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों ने चंदा इक्कठा करके किसी तरह पार्थिव शरीर को फ्लाइट से रांची तक भेजवाया । सामाजिक कार्यकर्ता लोधी व आजसू मीडिया प्रभारी गोमिया मनोज महतो ने घटना की खबर गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो को दिया। विधायक ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस का इंतजाम कर पार्थिव शरीर को घर तक भिजवाया और उन्होने आश्वासन दिया है कि श्रमविभाग से मृतक परिवार को मुवाअजा दिलाया जायेगा ।मृतक अपने पीछे एक बारह वर्षीय व नौ वर्षीय पुत्र समेत पूरा परिवार छोड गया।

Related posts

भारत संपूर्ण मानव जाति का स्वतंत्रता का प्रतिपादक रहा है: डॉ प्रदीप वर्मा

admin

“एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर सीएमडी ने किया मेगा प्लांटेशन अभियान का शुभारंभ

admin

बोकारो : अधिवक्ताओं का महामिलन समारोह का आयोजन —

admin

Leave a Comment