अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया: मुंशी सजीव झा अपहरण कांड में बड़ी कार्रवाई, आरोपी महावीर सोरेन गिरफ्तार

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया: चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड संख्या 02/2025 धारा 140(2)/3(5) के तहत दर्ज मुंशी सजीव झा अपहरण मामले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस केस में अप्राथमिकी अभियुक्त महावीर सोरेन को 25 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान महावीर सोरेन (उम्र 40 वर्ष), पिता गोकुल सोरेन, निवासी चुरचू, पोस्ट बेडम, थाना टाटीझरिया, जिला हजारीबाग के रूप में हुई है।

चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार और टाटीझरिया थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तारी की गई। थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

पुलिस इस मामले में लगातार छापेमारी कर रही है और अब तक कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, इस केस में एक अभियुक्त अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस अभियान में चतरोचट्टी थाना के पुअनि अनुप रंजन बखला सहित दोनों थानों के सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

चतुर्थी से खुलेंगे पंडाल के पट्ट, सेवा हेतू तैयार हैं जिला दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति के स्वयंसेवक

admin

राजद के प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए डॉ मनोज

admin

बोकारो में हेरोइन बेचते रंगे हाथ धराया तस्कर, मोटरसाइकिल से करता था सप्लाई

admin

Leave a Comment