अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को चाकू मारकर किया घायल

प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बेरमो अनुमंडल के अंतर्गत आईईएल थाना क्षेत्र के बीडीओ रोड में सोमवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना लूटपाट की नीयत से की गई बताई जा रही है।

घायल व्यवसायी की पहचान गोमिया गर्वमेंट कॉलोनी फेज टू निवासी राजेंद्र कुमार उर्फ पिंटू पासवान (38 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि किसी काम से वे अपनी स्कूटी से गोमिया रेलवे स्टेशन गए थे। घर लौटते वक्त स्टेशन रोड पर दो युवकों ने उनसे लिफ्ट मांगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। कुछ दूर आगे बढ़ने पर बीडीओ रोड स्थित धान क्रय केंद्र के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और लूटपाट की नीयत से एक युवक ने चाकू से वार कर दिया। बचाव के दौरान चाकू उनकी पीठ पर लग गई, जिससे वे घायल हो गए।

घायल अवस्था में उन्होंने अपने परिचितों को सूचना दी और किसी तरह आईईएल स्थित आर्डियर अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल महतो ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts

खराब चापाकल व हैंडवॉश की समस्या जल्द सुलझाने का निर्देश, बीडीओ ने की पंचायत मुखियाओं के साथ बैठक

admin

डीएवी के छात्रों ने प्रस्तुत की दीपावली व महापर्व छठ की झांकियाँ

admin

वेदांता ईएसएल ने जोश और उत्साह के साथ मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

admin

Leave a Comment