गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में आजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक आम सभा संपन्न

प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया स्थित डाक बंगला में शुक्रवार को आजीविका महिला संकुल संगठन सहकारी लिमिटेड गोमिया का वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस समारोह में पूर्व विधायक डा लंबोदर महतो एवं पूर्व विधायक बबीता देवी, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, बीडीओ महादेव कुमार महतो, मुखिया बलराम रजक,शांति देवी एवं अंशु कुमारी, पंसस सुशीला देवी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से आज महिलाएं रोजगार से जुड़ रही हैं और अपने परिवार का भरण पोषण भी कर रही है। कहा कि महिलाएं आज किसी से कम नहीं है और वे पुरुषों के साथ मिलकर देशहित में कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। सरकार द्वारा भी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका लाभ उन्हें लेना चाहिए। इस दौरान संस्था के सचिव द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। वहीं सीएलएफ के अगले वित्तीय वर्ष की कार्य योजना भी प्रस्तुत किया गया। मौके पर सामुदायिक समन्वयक अंबुज कुमार, विपिन कुमार, अध्यक्ष बबीता देवी, सोनिया देवी, उमा देवी, दीप्ति कुमारी, मीरा रानी, पूजा कुमारी, आशा देवी, किरण देवी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

admin

राँची जिला अंडर 19 ओपन एंड गर्ल्स एंड ओपन शतरंज प्रतियोगिता

admin

अभाविप ने मनाया 75वाँ स्थापना दिवस, राष्ट्र भक्ति के प्रति किया प्रेरित

admin

Leave a Comment