प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के मध्य विद्यालय, रहावन में शुक्रवार को आयोजित “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार — सेवा का अधिकार सप्ताह” कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए। उनके साथ पूर्व विधायक बबीता देवी भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से की गई।
मौके पर मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी सौंपे। स्वास्थ्य शिविर में उन्होंने स्वयं ब्लड जांच कराकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तथा सतत मॉनिटरिंग के साथ समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की सरकार है, जो जनता के द्वार पहुँचकर उनकी समस्याएँ सुन रही है और मौके पर समाधान दे रही है। यह अभियान केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा और अधिकारों को जनता तक पहुँचाने का संकल्प है।
उन्होंने ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने और सरकारी योजनाओं से जुड़कर अपने परिवार तथा समाज के विकास में सहभागी बनने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक बबीता देवी ने एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया।
