गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) की बैठक संपन्न

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) की विस्तारित बैठक गोमिया सीटू कार्यालय में जे. एम. रंगीला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में गोमिया के विभिन्न पंचायत समेत जिले के अन्य प्रखंडों से निर्माण मजदूर, असंगठित मजदूर एवं नेतृत्व कारी साथी उपस्थित थे।


बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) के राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार ने कहा की निर्माण मजदूर जो समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन समाज का सबसे शोषित तबका यही मजदूर है। उन्होंने कहा पूरे जिले में निर्माण एवं असंगठित मजदूर का निर्माण शोषण हो रहा है। निर्माण एवं असंगठित मजदूर सरकार की न्यूनतम मजदूरी से भी वंचित है, वहीं दूसरी ओर सरकार से मिलने वाले लाभ से भी यह निर्माण एवं असंगठित मजदूर वंचित है। उन्होंने कहा विगत 09 जून को रांची में संपन्न हुई झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन कि राज्य कमेटी की बैठक में यह निर्णय हुआ है कि राज्य के सभी जिलों में एक-एक निर्माण मजदूर एवं असंगठित मजदूर तक हमारी यूनियन पहुंचेगी। इसी के तहत 15 जून से 15 जुलाई तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा 31 अगस्त को बोकारो जिले के गोमिया में झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) का पहला जिला सम्मेलन संपन्न होगा।
बैठक में अजय कुमार नायक, चमन प्रजापति, केशु कुमार, प्रकाश नायक, सुधीर चौहान, अख्तर अंसारी, इमामउल अंसारी, नरेश यादव, गौतम पांडे, टीमल गंझू, दिलीप घासी, लोकनाथ ठाकुर, राजेश कुमार, सहदेव महतो समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो इस्पात सयंत्र के मंसा सिंह गेट के समीप नव-विकसित ग्रीन ओएसिस गार्डेन का उद्घाटन

admin

ईद-उल-जोहा (बकरीद) के मौके पर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई नमाज

admin

स्वदेशी जागरण मंच ने विद्यार्थियों के बीच स्वावलंबन पर चर्चा और बच्चों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया

admin

Leave a Comment