गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में डिग्री कॉलेज का उद्घाटन करना स्वागतयोग्य : डॉ लम्बोदर

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक): गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया में डिग्री कॉलेज का गुरुवार को मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन करना स्वागतयोग्य है और गोमिया में डिग्री कॉलेज के चालू हो जाने से गोमिया विधानसभा क्षेत्र के छात्र व छात्राएं अब गोमिया में ही ऊंच शिक्षा हासिल कर सकेंगे. विधायक डॉ लंबोदर महतो गुरुवार को उक्त बातें गोमिया स्थित विधायक आवास में पत्रकारों से कही.विधायक ने कहा कि गोमिया में बहुत पहले से ही डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की जा रही थी और अब इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को ऊंच शिक्षा हासिल करने के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा और वे अब कम खर्चे पर गोमिया में ही ऊंच शिक्षा हासिल कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कॉलेज का उद्घाटन होना बहुत ही खुशी की बात है, लेकिन कॉलेज में अभी भी कई संशाधन उपलब्ध नहीं है. बताया कि कॉलेज में पानी की किल्लत है और बिजली भी अभी बहाल नहीं हुआ है. इसी प्रकार कॉलेज में अप्रोच रोड भी नहीं बना है, जिसे अविलंब इन समस्याओं को दूर करना है. कहा कि इसी प्रकार कॉलेज में जरूरतमंद व्यख्याताओ व कर्मियों की कमी भी दूर करना होगा और कॉलेज संचालन के लिए सभी संशाधन की कमी भी दूर करना होगा. डिग्री कॉलेज को इस क्षेत्र का अव्वल कॉलेज बनाना है.

Related posts

प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद आप समाज की सुरक्षा तो करेंगे ही साथ ही साथ प्रशासन की मदद भी करेंगे : डीआईजी

Nitesh Verma

परीक्षा केन्द्र जपला में ही रखने की माँग को लेकर विधायक कमलेश सिंह के निर्देश पर कुलपति से मिले विधायक प्रतिनिधि

Nitesh Verma

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को HC से नहीं मिली राहत, ED के समन के खिलाफ दायर याचिका खारिज

Nitesh Verma

Leave a Comment