गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में दूसरे सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, थाना परिसर में हुआ रुद्राभिषेक


प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : सावन माह की दूसरे सोमवारी को गोमिया, महुआटांड, स्वांग, हजारी मोड़ सहित आसपास के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए देखी गईं। आस्था से सराबोर माहौल में महिलाएं, बच्चे, पुरुष व युवा श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ में शामिल हुए।

विशेष अवसर पर महुआटांड थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में थाना प्रभारी कृष्णा कुमार कुशवाहा की अगुवाई में रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विद्वान पंडितों और पुजारियों ने विधिवत अभिषेक और हवन पूजन संपन्न कराया।

थाना प्रभारी ने कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि थाना परिसर में भगवान भोलेनाथ का मंदिर है। आज थाना परिवार के साथ क्षेत्र की विधि-व्यवस्था, अमन-चैन और खुशहाली की कामना से रुद्राभिषेक किया गया। पूरा थाना परिवार इस पुण्य कार्य में शामिल हुआ।”

पूजन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों व अधिकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सीडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह, परवीन कुमार, पंकज कुमार, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर, कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, कुलदीप कुमार समेत कई पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

सुरंगा व मुकुंदा पंचायत में पुनर्वास को लेकर बैठक आयोजित

admin

कसमार : किशोरियों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन।

admin

चैंबर में सांसद संजय सेठ व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय संग बैठक संपन्न, व्यापार एवं उद्योग जगत की वर्तमान स्थिति पर चर्चा

admin

Leave a Comment