गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक, समिति का पुनर्गठन और नए सदस्यों का स्वागत

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : स्वांग दक्षिणी पंचायत सचिवालय के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन (आरकेएमयू) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम ने की, जबकि संचालन क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि यूनियन के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आरकेएमयू सिर्फ यूनियन नहीं, मजदूरों का परिवार है। उन्होंने कहा कि संगठन मजदूरों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने ऐतिहासिक हड़ताल की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।

बैठक में जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, सुशील सिंह, शक्ति सिंह, खगेश्वर रजक, आबेदीन, पियूष वर्मा, प्रेमजीत प्रसाद, धनंजय सिंह सहित कई नेताओं ने अपने विचार रखे।

इस दौरान स्वांग-गोविंदपुर शाखा की नई समिति गठित की गई। जिसमें प्रेमजीत प्रसाद को अध्यक्ष, सुरेश राम महतो को कार्यकारी अध्यक्ष, कृष्णदयाल सिंह व अजय कांत को उपाध्यक्ष, धनंजय कुमार सिंह को सचिव, तथा संतोष कुमार चौहान को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

कार्यक्रम में प्रेमजीत व धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आशीष कुमार, मो. अमीरूद्दीन, प्रदीप पासवान, पवन कुमार, कामेश्वर कुम्हार व बिसेन गोप समेत कई लोगों ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की।

Related posts

डीएवी 6 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर बच्चों ने मोहा मन, माँ यशोदा देवकी संग झूमे कृष्ण–राधिका

admin

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

बोकारो : कांग्रेस पार्टी के कई वरीय नेताओं ने थामा जन अधिकार पार्टी (लो.) का दामन

admin

Leave a Comment