गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर 14 जुलाई से रोक

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया में बड़े वाहनों के संचालन पर बराबर सड़क जाम होने.से आम लोगों को परेशानी बढ़ने पर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बेरमो अनुमंडल के एसडीपीओ से बात कर समस्याओं कि समाधान करने की बात कही।

उन्होंने ने कहा दिन हो या रात बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन होने से गोमिया चौक में जाम लगना आम बात हो गई है, जिससे घंटो घंटो तक.आम लोगों को परेशानी होती है, एसडीपीओ ने गोमिया के थाना प्रभारी से बात कर शाम 5:00 से 9:30 बजे भारी तक बडे वाहनों पर रोक लगाने की बात कही। जिस पर थाना प्रभारी ने सहमति जताते हुए कहा दिनांक 14 जुलाई से शाम 5:00 बजे से 9:30 बजे.रात तक बड़े बहनों की आवागमन पर.रोक.लगाने की बात कही

Related posts

ज़मीन अधिग्रहण का मामला उलझा तो लोगो ने खुद आगे आकर दी ज़मीन।

admin

आईआईएम राँची ने मनाया 12वाँ दीक्षांत समारोह, वितरित की गई 542 उपाधियाँ

admin

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम द्वारा बीएसएल के यार्ड का निरीक्षण

admin

Leave a Comment