गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर 14 जुलाई से रोक

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया में बड़े वाहनों के संचालन पर बराबर सड़क जाम होने.से आम लोगों को परेशानी बढ़ने पर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बेरमो अनुमंडल के एसडीपीओ से बात कर समस्याओं कि समाधान करने की बात कही।

उन्होंने ने कहा दिन हो या रात बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन होने से गोमिया चौक में जाम लगना आम बात हो गई है, जिससे घंटो घंटो तक.आम लोगों को परेशानी होती है, एसडीपीओ ने गोमिया के थाना प्रभारी से बात कर शाम 5:00 से 9:30 बजे भारी तक बडे वाहनों पर रोक लगाने की बात कही। जिस पर थाना प्रभारी ने सहमति जताते हुए कहा दिनांक 14 जुलाई से शाम 5:00 बजे से 9:30 बजे.रात तक बड़े बहनों की आवागमन पर.रोक.लगाने की बात कही

Related posts

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किये जा रहे हाउस सर्वे का उप निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया ज़ायज़ा

admin

लिपिकीय भूल का परिणाम 100 वर्षों से भुगत रही है चिक बड़ाइक जनजाति: संजय सेठ

admin

झारखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, वज्रपात के साथ इन जिलों में हो सकती है बारिश

admin

Leave a Comment