गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर 14 जुलाई से रोक

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया में बड़े वाहनों के संचालन पर बराबर सड़क जाम होने.से आम लोगों को परेशानी बढ़ने पर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बेरमो अनुमंडल के एसडीपीओ से बात कर समस्याओं कि समाधान करने की बात कही।

उन्होंने ने कहा दिन हो या रात बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन होने से गोमिया चौक में जाम लगना आम बात हो गई है, जिससे घंटो घंटो तक.आम लोगों को परेशानी होती है, एसडीपीओ ने गोमिया के थाना प्रभारी से बात कर शाम 5:00 से 9:30 बजे भारी तक बडे वाहनों पर रोक लगाने की बात कही। जिस पर थाना प्रभारी ने सहमति जताते हुए कहा दिनांक 14 जुलाई से शाम 5:00 बजे से 9:30 बजे.रात तक बड़े बहनों की आवागमन पर.रोक.लगाने की बात कही

Related posts

राँची नगर निगम की स्वास्थ्य व जलापूर्ति शाखा की बैठक संपन्न, बोली महापौर गर्मी के मौसम में जलसंकट से निपटने हेतू एक करोड़ की राशि उपलब्ध

admin

पलामू में फिर खत्म हो गई दो सगी भाई बहनों की जिंदगी, छोटी तालाब में डूबने से हुई दोनों की मौत

admin

सीएमपीडीआई में 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

admin

Leave a Comment