गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर 14 जुलाई से रोक

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया में बड़े वाहनों के संचालन पर बराबर सड़क जाम होने.से आम लोगों को परेशानी बढ़ने पर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बेरमो अनुमंडल के एसडीपीओ से बात कर समस्याओं कि समाधान करने की बात कही।

उन्होंने ने कहा दिन हो या रात बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन होने से गोमिया चौक में जाम लगना आम बात हो गई है, जिससे घंटो घंटो तक.आम लोगों को परेशानी होती है, एसडीपीओ ने गोमिया के थाना प्रभारी से बात कर शाम 5:00 से 9:30 बजे भारी तक बडे वाहनों पर रोक लगाने की बात कही। जिस पर थाना प्रभारी ने सहमति जताते हुए कहा दिनांक 14 जुलाई से शाम 5:00 बजे से 9:30 बजे.रात तक बड़े बहनों की आवागमन पर.रोक.लगाने की बात कही

Related posts

मुख्यमंत्री सारथी योजना के अन्तर्गत 8 जुलाई को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

admin

यह बजट राष्ट्र सहित सभी राज्यों के समावेशी विकास को भी बल प्रदान करेगा : सुदेश

admin

मूल दस्तावेज से फर्जीवाड़ा छेड़छाड़ कर भू माफियाओं ने बेच डाली गैरमजरूआ जमीन

admin

Leave a Comment