गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया मोड़ में शाम पांच से रात नौ बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग

सड़क जाम और दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए समाजसेवी रोहित यादव ने उठाई मांग

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : समाजसेवी रोहित यादव ने गोमिया मोड़ में शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह को एक मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि शाम के समय गोमिया मोड़ क्षेत्र में बाजार में भारी भीड़ रहती है, और बड़े वाहनों की आवाजाही से सड़क जाम की स्थिति बन जाती है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका भी कई गुना बढ़ जाती है।

रोहित यादव ने स्पष्ट किया कि भीड़भाड़ वाले समय में ऐसे भारी वाहनों का प्रवेश न केवल यातायात बाधित करता है, बल्कि आमजन की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है।

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बोकारो उपायुक्त, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया।

इस पर बोकारो उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि गोमिया मोड़ में निर्धारित समय के दौरान बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि जनसुरक्षा और यातायात व्यवस्था दोनों को बेहतर किया जा सके।

Related posts

पूर्व हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मिलने क्यूरेस्टा अस्पताल पहुँचे राज्यपाल

admin

खनन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए JTDC और CCL के बीच समझौता,पर्यटन मंत्री बोले – यह साझेदारी पर्यटन के नए युग की शुरुआत

admin

पुलिस मुख्यालय के सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन

admin

Leave a Comment