कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया रेलवे स्टेशन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद व विधायक रेल मंत्री से मिले

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया रेलवे स्टेशन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो शुक्रवार को दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले और एक मांग पत्र सौपा। जिसमें कहा गया है कि सारे जहाँ से अच्छा एक्सप्रेस (19605-05) का ठहराव गोमिया रेलवे स्टेशन में किया जाय। बरवाडीह – चोपन- गोमो पैसेंजर ट्रेन (53343) ट्रेन पहले पटना के लिए स्पेशल दो बोगी लगी रहती थी जो गोमो जंक्शन पर जाकर बदली जाती थी और गोमिया क्षेत्र के लोगों को ट्रेन से पटना जाने में कठिनाई नहीं होती थी लेकिन अब इसे हटा दिया गया है, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही है। स्पेशल बोगी को जोड़ते हुए निर्धारित समय पर ट्रेन की ठहराव गोमिया स्टेशन में किया जाय। इसी प्रकार कोलकाता – मदार (अजमेर) एक्सप्रेस ट्रेन 19609 – 19608 का ठहराव गोमिया रेलवे स्टेशन में किया जाय। रेल मंत्री ने सांसद व विधायक को आश्वस्त किया है कि इसे बारे में जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

बोकारो : भ्रष्टाचार की फैक्ट्री बन चुका है झारखंड’ – रघुवर दास का बड़ा हमला”

admin

ESL Steel Limited employees visited Old Age Home to spread Hope and Smiles

admin

महिलाएं शिक्षा और जागरूकता के लिए आगे आवें और अपने हक -अधिकार को प्राप्त करें:चंद्र प्रकाश चौधरी

admin

Leave a Comment