कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया रेलवे स्टेशन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद व विधायक रेल मंत्री से मिले

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया रेलवे स्टेशन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो शुक्रवार को दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले और एक मांग पत्र सौपा। जिसमें कहा गया है कि सारे जहाँ से अच्छा एक्सप्रेस (19605-05) का ठहराव गोमिया रेलवे स्टेशन में किया जाय। बरवाडीह – चोपन- गोमो पैसेंजर ट्रेन (53343) ट्रेन पहले पटना के लिए स्पेशल दो बोगी लगी रहती थी जो गोमो जंक्शन पर जाकर बदली जाती थी और गोमिया क्षेत्र के लोगों को ट्रेन से पटना जाने में कठिनाई नहीं होती थी लेकिन अब इसे हटा दिया गया है, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही है। स्पेशल बोगी को जोड़ते हुए निर्धारित समय पर ट्रेन की ठहराव गोमिया स्टेशन में किया जाय। इसी प्रकार कोलकाता – मदार (अजमेर) एक्सप्रेस ट्रेन 19609 – 19608 का ठहराव गोमिया रेलवे स्टेशन में किया जाय। रेल मंत्री ने सांसद व विधायक को आश्वस्त किया है कि इसे बारे में जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

खुशी रोशनी के समान जितना आप दूसरो को देंगे वो उतना ही बढ़ेगा : डॉ रामेश्वर उराँव

admin

प्रखण्ड स्तर पर मनाया स्पोर्ट्स दिवस

admin

डॉ रामरेश यादव, निदेशक शशि स्वास्थ्य संस्थान की ओर गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें

admin

Leave a Comment