गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया रेल ओवरब्रिज का मुआवजा भुगतान लंबित रहना दुर्भाग्यपूर्ण – विस्थापित संघर्ष समिति

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज को लेकर प्रभावित रैयतों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है, जिससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया की एक बैठक रविवार को पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में समिति अध्यक्ष विनय महतो की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में विस्थापित ग्रामीण उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित सभी विस्थापितों ने एक स्वर में कहा कि फरवरी 2025 में मुआवजा भुगतान का नोटिस मिलने के बावजूद अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है। समिति के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि मुआवजा के लिए आवश्यक भूमिधारी प्रमाण पत्र, जिसे गोमिया अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत किया जाना था, अब तक जारी नहीं किया गया है। इसके कारण न सिर्फ विस्थापितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है, बल्कि रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी बाधित हो रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो आंदोलन ही अंतिम विकल्प होगा। समिति जल्द ही एक निर्णायक आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।

बैठक में मुकेश कुमार, सूरज कुमार, चमन प्रजापति, रोशन सोनी, मनोज स्वर्णकार, रामचंद्र प्रसाद, रामचंद्र यादव, धनंजय कुमार, आदित्य स्वर्णकार, उमाशंकर प्रसाद, संजय पासवान, सूरज पासवान, सत्यवान नायक, निरंजन नायक, भोला साह, तेजो साह, राजू प्रसाद सहित दर्जनों प्रभावित ग्रामीण मौजूद थे।

स्थानीय प्रशासन की चुप्पी और लापरवाही को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई और मांग की कि अविलंब मुआवजा भुगतान कर निर्माण कार्य को गति दी जाए।

Related posts

लगातार हो रही बारिश से रजरप्पा मंदिर के आसपास बाढ़ जैसे हालात

admin

सीबीआई ने कोलियरी प्रबंधक प्रवीण मिश्र व क्लर्क गौर खानी को ₹20 हजार घूस लेते पकड़ा, ईसीएल अतिथिशालय में पूछताछ जारी

admin

अभाविप राँची महानगर ने बंगाल सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर किया पुतला दहन

admin

Leave a Comment