कसमार झारखण्ड बोकारो

गोमिया विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली की लचर व्यवस्था में हुआ सुधार : कौशल्या देवी

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : सोमवार को पथ मद योजना के अंतर्गत बोकारो जिला बहादूरपर कसमार पेटरवार पश्चिम बंगाल चेनेंज 22/050 कि भीतर में स्थित उच्च स्तरीय सेतु पहुंच पथ का अवशेष निर्माण का शिलान्यास गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया.

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती कौशल्या देवी ने कहा कम समय में जितना विकास स्थानीय विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो जी ने किया है वह धरातल पर आज दिख रहा है हर क्षेत्र में विकास के किरण गांव तक पहुंच गई है श्रीमती देवी ने कहां आने वाला समय में गोमिया विधानसभा चुनाव होगा हर कोई लुभावन देंगे चुनाव के समय लेकिन उन लोगों से सावधान रहने को कहा जो हमेशा विकास विरोधी रहे कौशल्या देवी ने कहा सुख-दुख के हमेशा साथी बनकर खड़ा रहने का काम किया

वैसे व्यक्ति को आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत देकर जीताने का काम करें गोमिया विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया गया पेयजल की समस्या का भी निदान कुछ ही दिनों में होने जा रहा है विकास का सोच आजसू के पास है मौके पर आजसू के जिला प्रवक्ता उमेश कुमार जायसवाल, महेंद्र महतो,मनोज कुमार महतो, जितेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्यामल कुमार झा, वीरेंद्र मुर्मू, शिव कुमार शिवचरण महतो आदि लोग शामिल थे.

Related posts

BSL के सिंटर प्लांट में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

admin

नगरपालिका सेवा संवर्ग नियुक्ति परीक्षा के विरोध भाजयुमो ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

admin

आतापुर-केलाबाड़ी पीडब्ल्यूडी सड़क का शिलान्यास आज

admin

Leave a Comment