झारखण्ड पेटरवार बोकारो राजनीति

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पेटरवार प्रखंड के कई पंचायत का किया दौरा

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थन में बुधवार को , गोमिया विधायक डां लंबोदर महतो ,जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो एवं कौशल्या देवी ने पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के पेटरवार पंचायत, बुंडू पंचायत ,सदमा कला पंचायत आदि क्षेत्रों में रोड शो किया।

इस दौरान विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार द्वारा राज्य के युवाओं,किसानों, मजदूरों को सिर्फ छलने का कार्य किया है कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों, किसानों व आमलोगो के हित में कई योजनाएं संचालित किया जा रहा है और उसका लाभ भी उन्हें मिल रहा है। इस रोड शो में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

Related posts

दुर्गोत्सव के दौरान सप्तमी, महाअष्टमी और महानवमी को शराब बंदी

admin

“एक्टिविटी कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक” का उद्देश्य बच्चों को नए अनुभवों की तलाश करने एवम सीखने की समझ विकसित कराना है : प्राचार्य

admin

उपायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट व आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन

admin

Leave a Comment