रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) :गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित पुराना सिनेमा हॉल स्थित जन जागृति संगम क्लब के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण,तेलियाडीह स्थित मां बागेश्वरी मंदिर परिसर में शेड निर्माण एवं स्वांग न्यू माइनस में नाली निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया। उक्त सभी कार्य विधायक मद से किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि पूरे गोमिया विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास के कार्य कराए जा रहे हैं और विकास कार्यों में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है. कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र का विकास व लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा लक्ष्य है। कहा कि इसी प्रकार जरूरतमंद लोगों को पेंशन,प्रधानमंत्री आवास,जन वितरण प्रणाली के तहत राशन आदि की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। वहीं बिजली,पानी,सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है.मौके पर जिला परिषद सदस्य डॉ सुरेंद्र राज,मुखिया सपना कुमारी,पंसस सुशीला देवी,सोनिया देवी,आजसू नेता राजेश विश्वकर्मा,विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, प्रभु स्वर्णकार,संदीप स्वर्णकार,राजेश भारती,राजेन्द्र अग्रवाल,चंदन पासवान, किशोर साव,महेंद्र पासवान,राजेश मोहसिल, संजय कांदु,रविशन मांझी,बंटी पासवान,महेंद्र पासवान,किशोर वर्मन आदि उपस्थित थे।