कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे लाभुको के बीच सरकारी परिसंपति एवं सामग्री का किया वितरण

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अरजुवा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरजुवा में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी बहुल गाँवों से भारी संख्या में महिला-पुरुष लाभ लेने के लिए पहुंचे। प्रशासन की ओर से अबुआ आवास, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा सहायता केंद्र, बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री खाद्य उद्योग, जन्म -मृत्यु निबंधन, 15 वें वित्त योजना, वन विभाग, कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, राजस्व, शिक्षा, विद्युत, केनेरा बैंक शाखा, जेएसएलपीएस, प्रदान, मेगा स्कील, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, झारखंड कौशल विकास योजना, पेयजल स्वच्छता विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के स्टॉल लगा कर सेवा प्रदान किया गया।
गोमिया के लोकप्रिय विधायक डॉ लम्बोदर महतो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे लाभुको के बीच सरकारी परिसंपति एवं सामग्री का किया वितरण ।
दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी अलोक, उप विकास आयुक्त कृतिश्री, चास के एसडीओ शेखावत सिंह, मनरेगा नॉडल पदाधिकारी पंकज दुबे आदि ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त किये एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related posts

Former GGPS Bokaro Student Saurabh Sanand Shines in UPSC 2025 with AIR 226

admin

झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता 2023-2024 का समापन, इंडिया स्किल में हिस्सा लेंगे विजेता

admin

डीएवी सेक्टर 6 में क्वीज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन को प्रथम स्थान मिलाl

admin

Leave a Comment