झारखण्ड पेटरवार बोकारो

गोमिया विधायक ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (खबर आजतक) : पेटरवार गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो शुक्रवार को रघुनतपुरम पेटरवार में एक सौ केभीए के नए विद्युत ट्रांसफार्मर का फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। बताया जाता है कि रघुनाथ पुरम में कई दिनों से लोग अंधेरे में रह रहे थे। लोगों ने इसकी जानकारी गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो को दी।

जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक ने विभाग को नए ट्रांसफार्मर देने का निर्देश दिया। विधायक प्रतिनिधि चंदन सिन्हा ने ट्रांसफार्मर लाकर रघुनाथ पुरम की जनता को सोपा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि शंकर जयसवाल, मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, स्वरूप सहाय,नीरज सिन्हा, पंकज कुमार सिन्हा,विशाल चौधरी, बँटी सिन्हा, बबलू सिन्हा, राजू सहाय, संचय सुबोध,रूपेश सिन्हा, मंजीत कुमार ,मेहुल बक्शी, अं रितेश कुमार सिन्हा , अंशु बक्सी ज्ञान, राज,आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

युवा आजसू की प्रतिनिधि सभा संपन्न, बोले सुदेश- “राज्य सरकार ने पाँच साल में सबसे ज्यादा युवाओं को किया निराश”

admin

किसान गोष्ठी का आयोजन करते हुए केसीसी का आवेदन सृजित करें बैंक

admin

झरिया से पुन: टिकट मिलने पर पूर्णिमा नीरज सिंह का समर्थकों ने किया अभिनंदन

admin

Leave a Comment