गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

गोमिया : वैगनार कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग महावीर स्थान निवासी मुन्ना चौहान करीब 40 वर्षीय शुक्रवार को साइकिल से कोयला लेकर आईईएल गेट की ओर जा रहा था.वही पीछे से फुसरो की ओर से शादी समारोह से लौट रहे बिशनुगढ़ की ओर जा रही वेगनार गाड़ी संख्या JH 02BK0613 ने साइकिल में कोयला लोड साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आईईएल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
वही इस संबंध आईईएल थाना के प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार ने कहा की 6:00 बजे सुबह शिवरात्रि के मौके वह मंदिर की निरीक्षण के लिए निकले थे. तभी आईईएल गेट के समीप एक व्यक्ति एवं साइकिल का कोयला बिखरा पड़ा हुआ था और कुछ ही दूरी पर एक वेगनर गाड़ी खड़ी थी. घायल को ऑटो से लेकर आरडीयर हॉस्पिटल पहुंचे.ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के संबंध में बताया जाता है कि उसकी तीन बेटी और एक छोटा बेटा है वह किसी तरह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था. घटना से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हैं.

Related posts

नड्डा से मिले रघुवर, भाजपा की सदस्यता से दिया त्यागपत्र

admin

नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र मे बूथो का डीआईजी व एसपी ने किया औचक निरीक्षण

admin

सुभाष मुंडा की श्रद्धांजलि सभा में पहुँचे सांसद, राज्य सरकार पर जमकर बरसे सांसद संजय सेठ

admin

Leave a Comment