गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

गोमिया : वैगनार कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग महावीर स्थान निवासी मुन्ना चौहान करीब 40 वर्षीय शुक्रवार को साइकिल से कोयला लेकर आईईएल गेट की ओर जा रहा था.वही पीछे से फुसरो की ओर से शादी समारोह से लौट रहे बिशनुगढ़ की ओर जा रही वेगनार गाड़ी संख्या JH 02BK0613 ने साइकिल में कोयला लोड साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आईईएल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
वही इस संबंध आईईएल थाना के प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार ने कहा की 6:00 बजे सुबह शिवरात्रि के मौके वह मंदिर की निरीक्षण के लिए निकले थे. तभी आईईएल गेट के समीप एक व्यक्ति एवं साइकिल का कोयला बिखरा पड़ा हुआ था और कुछ ही दूरी पर एक वेगनर गाड़ी खड़ी थी. घायल को ऑटो से लेकर आरडीयर हॉस्पिटल पहुंचे.ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के संबंध में बताया जाता है कि उसकी तीन बेटी और एक छोटा बेटा है वह किसी तरह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था. घटना से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हैं.

Related posts

सीसीएल मुख्यालय में आयोजित हुई साइबर सुरक्षा क्विज़ प्रतियोगिता, कर्मचारियों में बढ़ी डिजिटल सुरक्षा जागरूकता

admin

बोकारो इस्पात संयंत्र के एसएमएस न्यू में पी. बिनु गोपाल राव ने मुख्य महाप्रबंधक का पदभार संभाला

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस में एंट्रेंप्रेनेरशिप और इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी राईट पर केंद्रित द्वि-सत्रीय कार्यक्रम संपन्न

admin

Leave a Comment