कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया: व्यवस्था के मार जलते हुए एक और प्रवासी मजदूर काल के गाल में समाया

गोमिया (ख़बर आजतक): : प्रवासी मजदूर का मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा इसी क्रम में गोमिया प्रखंड के तीसरी गांव के निवासी पुनीत लाल महतो का छोटा पुत्र नुनुचन्द महतो का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, बता दें कि गोमिया प्रखंड अंतर्गत लोधी पंचायत के तीसरी गांव निवासी पुनीत लाल महतो का छोटा पुत्र नुनू चंद महतो का निधन सड़क दुर्घटना मे हो गया ,प्राप्त जानकारी के अनुसार नुनू चंद महतो कुछ महीने पूर्व उड़ीसा उप चालक के तौर पर काम करने के लिए गया था। और वहां ट्रक में उपचालक के रूप में कार्यरत था जिसका बीते 23 जून को 4:00 बजे उड़ीसा के हरिचंदनपुर में सड़क हादसे में दो गाड़ियों के जबरदस्त टक्कर में उसकी मौत हो गई। शव को एंबुलेंस से उसके गांव तीसरी 24 जून को लाया गया। जहां उसकी दाह संस्कार की गईबता दें कि उसके बड़े भाई की मृत्यु भी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी इस घटना से माता पिता एवं एक भाई कर रो कर बुरा हाल है।

Related posts

डीएवी 6 में ‘डांडिया नाइट ‘ में अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया

admin

गोमिया : सडक निर्माण मे अनियमितता को लेकर समाजसेवी राजकुमार यादव ने की उच्चस्तरीय जॉच की मांग

admin

रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

admin

Leave a Comment