कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : शोकाकूल परिवार से मिले पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, बंधाया धैर्य और ढाढस

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): तेनुघाट पथ चौधरी टोला निवासी स्व मदन यादव के श्राध कार्य क्रम मे पूर्व मंत्री माधवलाल सिह शामिल हो शोकाकूल परिवार से मिलकर धैर्य और ढाढस बंधाया ,अपने स्तर से श्राध कार्य क्रम मे सहयोग किया,लोगो ने बताया कि स्व यादव ओरिका कंपनी गोमिया मे निजी सुरक्षा गार्ड मे कार्यरत थे,जो कार्य के दौरान बीते 22 जुलाइ को मत्यू हो गयी थी,मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा व नियोजन देने की मांग पर स्थानीय ग्रामीण व मजदूरो के द्वारा जोरदार आदोंलन किया गया था जिसपर कंपनी के द्वारा मिले मुआवजे के बाद स्व यादव का शव 32 घटो के बाद उठा था,श्री सिंह ने कहा स्व यादव के निधन ड्यूटी कार्य मे हुवा था जिसपर कंपनी के द्वारा मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजे कि भुगतान करना निहायत जरूरी था,उन्हो ने कहा बोकारो के उपायुक्त से बात कर सरकार के द्वारा मिलने वाले मुआवजे राशि की भुगतान कराने पर पहल करने की बात कही,श्री सिंह गोमिया व स्वांग का भी दौरा किये और लोगो से मिलकर झारंखड व देश मे हो रहे राज नीति पर कहा समझ मे नही आता सत्ता और स्वार्थ के लिये लोग अपना कर्तब्य भी भूल जाते है,मौके पर मो वारिस,रोहित यादव,राजकुमार यादव,महाबीर गोप,सदींप यादव, रूपेश यादव, नागेश्वर यादव, डब्लू स्वर्णकार, धनीराम यादव,आकाश कुमार,बिवेक करमाली आदि थे,

Related posts

विश्वकर्मा प्रोजेक्ट लोडिंग पॉइंट पर पेलोडर के नाम पर मजदूरों का काटा जा रहा पैसा: सुमन हांसदा

admin

सरकार की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता : अलका तिवारी

admin

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री पर चुनाव आयोग ने दिया कार्रवाई का आदेश, जानें पूरा मामला

admin

Leave a Comment