कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : शोकाकूल परिवार से मिले पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, बंधाया धैर्य और ढाढस

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): तेनुघाट पथ चौधरी टोला निवासी स्व मदन यादव के श्राध कार्य क्रम मे पूर्व मंत्री माधवलाल सिह शामिल हो शोकाकूल परिवार से मिलकर धैर्य और ढाढस बंधाया ,अपने स्तर से श्राध कार्य क्रम मे सहयोग किया,लोगो ने बताया कि स्व यादव ओरिका कंपनी गोमिया मे निजी सुरक्षा गार्ड मे कार्यरत थे,जो कार्य के दौरान बीते 22 जुलाइ को मत्यू हो गयी थी,मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा व नियोजन देने की मांग पर स्थानीय ग्रामीण व मजदूरो के द्वारा जोरदार आदोंलन किया गया था जिसपर कंपनी के द्वारा मिले मुआवजे के बाद स्व यादव का शव 32 घटो के बाद उठा था,श्री सिंह ने कहा स्व यादव के निधन ड्यूटी कार्य मे हुवा था जिसपर कंपनी के द्वारा मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजे कि भुगतान करना निहायत जरूरी था,उन्हो ने कहा बोकारो के उपायुक्त से बात कर सरकार के द्वारा मिलने वाले मुआवजे राशि की भुगतान कराने पर पहल करने की बात कही,श्री सिंह गोमिया व स्वांग का भी दौरा किये और लोगो से मिलकर झारंखड व देश मे हो रहे राज नीति पर कहा समझ मे नही आता सत्ता और स्वार्थ के लिये लोग अपना कर्तब्य भी भूल जाते है,मौके पर मो वारिस,रोहित यादव,राजकुमार यादव,महाबीर गोप,सदींप यादव, रूपेश यादव, नागेश्वर यादव, डब्लू स्वर्णकार, धनीराम यादव,आकाश कुमार,बिवेक करमाली आदि थे,

Related posts

राज्य के 14 फीसदी मुसलमान सियासी हासिए पर, सिर्फ वोट बैंक समझती है जेएमएम काँग्रेस: अब्दुल मोबिन रिजवी

admin

इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में किताबें पढ़ने की आदत विकसित होती है : डॉ प्रियदर्शी जरुहार

admin

नहीं रहे कॉर्डिनल तेलस्फोर पी. टोप्पो, राज्य भर में शोक की लहर, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

admin

Leave a Comment