गोमिया

गोमिया : सडक निर्माण मे अनियमितता को लेकर समाजसेवी राजकुमार यादव ने की उच्चस्तरीय जॉच की मांग

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखण्ड अन्तर्गत गोमिया पंचायत स्थित थाना चौक से गोमिया उच्च विद्यालय तक सड़क निर्माण विभाग से बनने वाली सड़क किनारे नाली मे संवेदक द्वारा मानक पैमाने को ताक पर रखकर घटिया निर्माण कराया जा रहा है इस बाबत स्थानीय समाज सेवी राजकुमार यादव ने कहा कि संवेदक द्वारा मानक पैमाने को दरकिनार करते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा है, ग्रामिणों की माने तो नाली निर्माण संवेदक द्वारा 6और 8का छड़ लगा कर नाली निर्माण कराया जा रहा है उन्होने कहा कि जबकि 10, 12एम एम से निर्माण कार्य करना है, ग्रामीण बिनोद कुमार ने बताया की यहां नाली निर्माण में लगने वाले सामग्री भी घटिया और निम्न स्तर का बताया जा रहा है, ईधार घटिया निर्माण और मानक पैमाने पर कार्य नही किए जाने से अक्रोशित ग्रामिणों ने इसकी शिकायत पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह से की, पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने ग्रामिणो की बातो को गंभीरता से लेते हुए, उच्चस्तरीय जॉच कराए जाने की बात कही, श्री सिंह ने यह भी कहा की मामले को लेकर बोकारो डीसी से भी बात करूंगा, उन्होने कहा सरकारी और जनहित के कार्य में गुणवता से समझौता करने वाले पर कार्यवाई होनी ही चाहिए.

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के विद्यार्थियों ने गतका चैंपियनशिप में मचाया धमाल

admin

Jharkhand Election 2024: लुगूबूरू बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस नमक ट्रेन चालू कराऊंगा : इफ्तेखार महमूद

admin

झामुमो कार्यकर्ता सुधीर महतो के बारहवीं में शामिल हुए मंत्री योगेंद्र महतो

admin

Leave a Comment