कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : सड़क दुर्घटना में नवजात शिशु सहित तीन घायल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया थाना इलाके में सोमवार को करीब साढ़े दस बजे हजारी मोड़ गेस्ट हाउस के समीप गोमिया कथारा मुख्य सड़क पर दो बाइक की आपस मे जोरदार टक्कर हो गाया, बताया जाता है कि हजारी मोड़ की और जा रही हीरो होंडा मोटरसाइकिल सवार अपने पुरे परिवार के साथ अपने गांव गोमिया प्रखण्ड के गंग पूर जा रहे थे कि तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही आपची मोटर साइकिल सवार और हीरो होंडा मोटरसाइकिल सवार के बिच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे हीरो होंडा पर सवार प्रेमजित प्रसाद,30, देवराज 7, रोहन 6 सिरीषा कुमार 3 माह को गम्भीर चोट लगी, जिससे घटना स्थल पर मूर्छित होकर गिर पड़ा तभी उधर से स्थानीय अम्बा टाड़ के ग्रामिण मंटू यादव वहा से गुजर रहे थे उन्होंने दो सहिया बहनों की मद से घायलों उठा कर सेवा सदन ले गाए जहां से फिर गोमिया स्थित टॉप केयर अस्पताल ले गाए जहा प्राथमिक उपचार और काफ़ी मशक्कत के बाद प्रेम जित प्रसाद और नवजात को होश आया, इधर घटना की सुचना पा कर गोमिया थाना के स अ नि अनुज कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर कर दोनो मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर थाना ले गाए,

Related posts

विधायक लोबिन हेंब्रम को खरोंच भी आया तो जल उठेगा झारखंड : विजय शंकर

admin

इंटरेक्ट क्लब द्वारा संत जेवियर्स विद्यालय मे रक्तदान शिविर का आयोजन .

admin

सीसीएल स्वांग वाशरी के नए परियोजना पदाधिकारी से मिला सीटू का प्रतिनिधिमंडल

admin

Leave a Comment