कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : सड़क दुर्घटना में नवजात शिशु सहित तीन घायल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया थाना इलाके में सोमवार को करीब साढ़े दस बजे हजारी मोड़ गेस्ट हाउस के समीप गोमिया कथारा मुख्य सड़क पर दो बाइक की आपस मे जोरदार टक्कर हो गाया, बताया जाता है कि हजारी मोड़ की और जा रही हीरो होंडा मोटरसाइकिल सवार अपने पुरे परिवार के साथ अपने गांव गोमिया प्रखण्ड के गंग पूर जा रहे थे कि तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही आपची मोटर साइकिल सवार और हीरो होंडा मोटरसाइकिल सवार के बिच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे हीरो होंडा पर सवार प्रेमजित प्रसाद,30, देवराज 7, रोहन 6 सिरीषा कुमार 3 माह को गम्भीर चोट लगी, जिससे घटना स्थल पर मूर्छित होकर गिर पड़ा तभी उधर से स्थानीय अम्बा टाड़ के ग्रामिण मंटू यादव वहा से गुजर रहे थे उन्होंने दो सहिया बहनों की मद से घायलों उठा कर सेवा सदन ले गाए जहां से फिर गोमिया स्थित टॉप केयर अस्पताल ले गाए जहा प्राथमिक उपचार और काफ़ी मशक्कत के बाद प्रेम जित प्रसाद और नवजात को होश आया, इधर घटना की सुचना पा कर गोमिया थाना के स अ नि अनुज कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर कर दोनो मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर थाना ले गाए,

Related posts

स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा देवोत्थान एकादशी पर पूजा अर्चना की गई

admin

छात्र कल के मशाल वाहक हैं: समरजीत जाना

admin

चिरकुंडा में “एक मुलाकात -अपनों के साथ” कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह सहित कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा हुए शामिल

admin

Leave a Comment