Uncategorized गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

गोमिया : सड़क दुर्घटना में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया विष्णुगढ़ मुख्य पथ में सोमवार करीब 11:00 बजे 160 सीसी की अपाचे गाड़ी संख्या जेएच 10सी एल 4496 से दो युवक राजेंद्र कुमार महतो एवं विकास कुमार महतो कही जा रहे थे.तभी अचानक सदारो जंगल के समीप घुमावदार मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उसी समय गोमिया से बिष्णुगढ़ जा रहे मनोज रवानी ने दोनों युवकों को बीच सड़क में अचेत अवस्था में देखकर रुक गए और 108 एंबुलेंस को फोन कर घटना की जानकारी दी.

108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत 26 वर्षीय राजेंद्र कुमार महतो को मृत घोषित कर दिया.दूसरे गंभीर रूप से घायल विकास कुमार महतो को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.बताया जाता है कि दोनों युवक सरिया थाना क्षेत्र के के कुसुमडीह के निवासी है.

Related posts

GGSESTC कांड्रा मे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

admin

जरूरतमंदों के बीच बाटें कंबल

admin

मेगा ट्रेड फेयर: मोराबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ

admin

Leave a Comment