गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : सड़क हादसे में घायल यूनियन नेता स्व मुखदेव पांडेय के पुत्र निर्भय पांडे का मेडिका में निधन

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): सीसीएल स्वांग वाशरी के सेवा निवृत कर्मी व यूनियन नेता स्व मुखदेव पांडेय के पुत्र निर्भय पाडेंय 49 वर्ष का मेडिका मे गुरू वार को इलाज के दौरान निघन हो गया , बता दें कि बीते दिन वे आई ई एल थाना क्षेत्र के कासवागढ़ के निकट सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे और उनका ईलाज चल रहा था, स्वर्गीय पाण्डे हजारी मोड स्थित सीसीएल के टाईप टू क्वार्टर मे रहते थे, उनका दाह संस्कार बोकारो नदी के तट मे कर दिया गया , वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गये,इनके निधन पर पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पाडेंय,पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह सहित जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह,शिव शंकर दूबे,धर्मेन्द्र सिन्हा,जितेन्द्र त्रिपाठी, विजयान्द प्रसाद,मंटू यादव,नन्दलाल यादव, धर्मेन्द्र तिवारी,बी के श्री वास्तव,सुधीर सिंह, सहित दर्जनो लोगो ने शोक ब्यक्त किया है,

Related posts

प्रशिक्षित अप्रेंटिस विस्थापित युवाओं को नियोजित करे सेल प्रबंधन : अमित

admin

डीपीएस बोकारो में लगी विद्यालय स्तर की पहली ग्राफिक-आर्ट प्रदर्शनी

admin

धनबाद : सामान्य प्रेक्षक ने की प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की स्क्रूटनी

admin

Leave a Comment