कसमार गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

गोमिया : सफल होने के लिए माता-पिता व गुरु का आशीर्वाद ज़रूरी : अनुराधा सरस्वती

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के साडम संतोषी मन्दिर प्रांगण स्थित श्री गणेश पूजा महोत्सव के छठे दिवस रात्रि प्रवचन के दौरान व्यास मंडली ने कई मधुर भजन प्रस्तुत किया. मानस कोकिला अनुराधा सरस्वती ने संगीतमय प्रवचनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. उन्होंनें कथा में मुख्य रूप से भगवान श्री राम के बाल चरित्र और विवाह प्रसंग का वर्णन करते. बताया कि भगवान राम गुरु वशिष्ट के घर से विद्या ग्रहण कर लौटे तो उनकी दिनचर्या में परिवर्तन हो गया. भगवान राम प्रतिदिन अपने माता-पिता व गुरु को प्रणाम कर अपने दिन की शुरुआत कर जगत को यह संदेश देते कि कोई भी व्यक्ति जीवन के किसी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहता है तो उसे माता पिता व गुरु के आशीर्वाद की परम आवश्यकत है.
मौके पर हरिदास के नेतृत्व में मनोरम झांकी भी प्रस्तुत की गई. अनुष्ठान के संस्थापक सह अध्यक्ष श्री माधव लाल सिंह के सानिध्य में समिति सचिव प्रकाश लाल सिंह, शेखर प्रजापति, धनंजय रविदास, मोहन चौधरी ने व्यास मंच पर विराजमान व्यास वर्णन करते हुए अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया.मौके पर जिला परिषद के सदस्य आकाश लाल सिंह, प्रकाश लाल सिंह, शेखर प्रजापति, धनंजय रविदास, अजीत कुमार सहाय, नवीन कुमार, पंकज जैन, मनबोध डे, मोहन चौधरी, जय प्रकाश रविदास, राजेश भंडारी, अशोक कुमार, विकास जैन, आकाश कुमार, अंकुश भंडारी, बासुदेव यादव, बलराम पासवान, पूरण नाग आदि ने अथितियों का स्वागत किया.

Related posts

SGTBIMIT में जॉब फेयर का शानदार आयोजन, 600 से अधिक छात्रों को मिली नौकरी

admin

आजसू पार्टी का संकल्प दिवस 22 को, तैयारियाँ पूरी

admin

हमारा एक दुश्मन भाजपा, उसे प्रास्त करने हेतू एकजुट हों : अशोक चौधरी

admin

Leave a Comment