रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : रामनवमी का जुलूस पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ निकाला गया.दिन भर सड़कों पर जय श्री राम के नारे गूंजते रहे.सभी हाथों में महावीरी झंडा लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुए. इसी कड़ी में साड़म संतोषी मंदिर मैदान पर 62 अखाड़े सहित महावीरी झंडे का हुआ मिलन हुआ.इस दौरान जय श्री राम के गगनभेदी नारों के साथ पूरे मैदान परिसर में भक्तिमय वातावरण बन गया.अखाड़े में श्रद्धालु लाठी खेल का प्रदर्शनी भी किया.इस दौरान सुरक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही.प्रशासन हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखे हुए थी. ड्रोन कैमरों से पूरे जुलूस की निगरानी की गई.सभी चौक चैराहे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए थे.
श्रीराम के आदर्श पर चल कर सुखी जीवन की कर सकते है कल्पना
इस जुलूस में पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम और भक्त हनुमान के अटूट भक्ति का पर्व है रामनवमी. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शो पर चलकर प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।उनके आदर्शों को सभी लोग अपने जीवन को प्रेरित करें. रामनवमी असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है.हम सभी को भगवान श्री राम के आदर्श,समर्पण एवं त्याग को अपनाकर क्षेत्र, राज्य एवं पूरे देश की प्रगति में पूरी निष्ठा के साथ सहभागी बनना चाहिए.
उन्होंने रामभक्तों को भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की.
वहीं पूर्व मंत्री श्री सिंह के द्वारा सभी अखाड़ा प्रमुखों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया.मौके पर जिप सदस्य आकाशलाल सिंह,मुखिया शोभा देवी,अनारकली, पंसस विष्णुलाल सिंह, उप मुखिया पंकज जैन, सामाज सेवी मो हसनुल, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह ,अजित सहाय,धनन्जय रविदास, राजेश भंडारी,विकास जैन,सनत प्रसाद, विजय रवानी, किरण कुमार, द्वारिका तिवारी,मनबोध डे, अरुण डे, मोहन मुरारी प्रसाद, भगवानदास राम, विकास तिवारी, किरण प्रसाद,आदि मौजूद थे.