रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया अंचल कार्यालय के अंचला अधिकारी कार्यालय मे बुधवार को.सीओ प्रदीप कुमार महतो, बीडीओओ महादेव कुमार की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में बूथो से संबंधित जानकारी ली गई विधायक के प्रतिनिधि विपिन कुमार ने पचमो और महुआटाड थाना क्षेत्र के. विभिन्न ग्रामों के बूथो.से जुडे मतदाताओं के बारे में मतदान के समय काफी लंबी दूरी तय कर मतदान करने की बात पर.जानकारी दी.वीडीयो श्री कुमार ने भी अपने स्तर से कई सुझाव दिए।
सीओ श्री महतो ने बूथ केंद्र. में जाकर जायजा लेने की बात कही.जिसमे ग्रामीणों की उपस्थिति भी हो कहा प्रयास होगा. कम से.कम दूरी मतदाताओं को.मतदान केंद्र की दूरी. हो ताकि कठिनाइयो का सामना ना.करना उन दूरियों को कम करने के लिए नजदीक के बूथो में जोड़ने की सलाह दी। भाजपा साडम मंडल के अध्यक्ष शिव शंकर दुबे.ने स्वांग उत्तरी और दक्षिणी पचायत. ,सरहचिया पचायत आदि गांव के बाबत में बूथो से संबंधित जानकारी दी। झारखंड मुक्ति.मोर्चा. के.बटी उराँव ने भी संबंधित बूथो की दूरी पर अपने क्षेत्र के बाबत में जानकारी दी। सीओ श्री महतो ने दिए गए सुझाव.पर. अमल करने की बात कही।मोके पर.विभाग के. कर्मचारी सोनू कुमार आदि उपस्थित थे,