झारखण्ड बोकारो

गोमिया : सीसीएल सीकेएस की कार्यसमिति बैठक संपन्न

रिपोर्ट : आंनद गिरी

बेरमो (ख़बर आजतक): आज बृहस्पतिवार को सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ से सम्बन्द्ध भारतीय मजदूर संघ ढोरी के कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह द्वारा किया गया बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सालाहकर संचालन समिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा बैठक में उपस्थित रहे बैठक में संगंठनात्मक तथा सदस्यता विस्तार,कामगारों के ज्वलंत समस्याओं की चर्चाएं सहित आगामी राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त दिवस भारतीय मजदूर संघ ढोरी द्वारा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ से सर्वसम्मति सीसीएल सीकेएस के क्षेत्रीय कार्यालय ढोरी खास में मनाने का निर्णय लिया गया वही उक्त मौके पर उपस्थित विनय कुमार सिंह ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस हमलोग अपने क्षेत्रीय कार्यालय ढोरी खाश में बड़े धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन कर मनाने का निर्णय आज की कार्यसमिति बैठक में लिए है उक्त मौके पर नुनुचंद महतो,अजय सिंह,प्रमोद कुमार शर्मा,बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता,हीरालाल रविदास,राजेश पासवान,प्रमोद कुमार गौतम,सुबीर मुखर्जी,सोमनाथ मिश्रा,भुनेश्वर,निशांत,पंकज कुमार,शरद,गब्बर सिंह,संदीप ओराँव,नितेश कुमार नायक आदि उपस्थित रहे!

Related posts

अभिजीत राज द्वारा किया गया “Young India ke bol” Season 5 का अनावरण

admin

सांसद संस्कृति महोत्सव राँची को देगा एक नया आयाम : सेठ

admin

युवा काँग्रेस सोशल मिडिया की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment