गोमिया

गोमिया : सेवानिवृत्त प्रधान सहायक एवं पंचायत सचिव का विदाई समारोह

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड सह अंचल मुख्यालय के सभागार में शनिवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक त्रिभुवन कुमार,पंचायत सचिव श्यामलाल शर्मा एवं मोहन महतो के सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई समारोह का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम का संचालन विनय गुरु ने किया।इस दौरान सेवानिवृत्त श्री कुमार,श्री शर्मा एवं श्री महतो को बीडीओ कपिल कुमार ने माला पहनाकर एवं उपहार भेंट किया।इस मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने कहा जो सरकारी सेवा में कार्यरत हैं उनको एक दिन सेवानिवृत्त होना हीं पड़ता है।कहा कि कुछ लोग अपनी सेवा कार्य के दौरान अपने सेवा कार्य से एक अमिट छाफ छोड़ जाते हैं,जिनको सेवानिवृत्ति के बाद भी याद किये जाते हैं।हमें भी अपने सेवाभाव से एक पहचान व एक मिशाल छोड़ना चाहिए,ताकि कोई भी आपका अनुसरण करें और भविष्य में आपका मिशाल दिया जाए। कहा कि देश की सेवा विभिन्न रूपों से की जा सकती है जैसे सैनिक बॉर्डर पर तैनात होकर करते हैं।हम भी सरकार के द्वारा नियुक्त कर देश की सेवा का मौका दिया जाता है।हमसभी अपने अपने कार्य क्षेत्र में मिली जिम्मेवारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करके कर सकते हैं।इस दौरान उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी कर्मियों से अपील किया कि आपलोग किसी को अनावश्यक किसी भी नागरिकों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर ना लगवायें।खाशकर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ,तय सीमा अवधि के अंदर निर्गत करे।हमारे कार्यालय सहयोगी के रूप में कार्यरत त्रिभुवन कुमार जी पंचायत सेवक श्यामलाल शर्मा एवं मोहन महतो के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार ने किया।इस मौके पर पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद,पवन कुमार गुप्ता,अंचल नाजिर मो अशरफ,प्रियंका कुमारी, प्रवीण कुमार,सोनू यादव, सचिन कुमार,अजय कुमार,नरोत्तम कुमार के प्रखंड कर्मीगण मौजूद थे।

Related posts

पेटरवार: उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पण के साथ सम्पन्न छठ का त्यौहार

admin

गोमिया अंचल कार्यालय में मतदाता सूची अद्यतन को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक, पारदर्शिता पर ज़ोर

admin

Students Portray Extraordinary Talent Through Different Co-Curricular Activity

admin

Leave a Comment