कसमार झारखण्ड बोकारो

गोमिया से आजसू प्रत्याशी डॉ लम्बोदर महतो ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के हिसीम पंचायत के तीरियोनाला से चुनावी सभा एवं जनसंपर्क अभियान कि शुरुआत आजसू के प्रत्याशी डॉक्टर लंबोदर महतो के द्वारा किया गया साथ मैं एनडीए गठबंधन के घटक दल के सभी कार्यकर्ता शामिल होकर डॉ लम्बोदर महतो को भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया जा रहा है जनसंपर्क अभियान में डॉ लम्बोदर महतो को आशीर्वाद देने के लिए लोग सड़क के किनारे खड़े देखे गए पहली बार ऐसा देखा गया है डॉ लम्बोदर महतो के जनसंपर्क अभियान में लोग जुड़ते जा रहे हैं नारा में सिर्फ एक ही नारा गूंज रहा है माटी का लाल लंबोदर महतो का फिर से बनेगा विधायक इस बार कोई नही है टक्कर में जनसंपर्क अभियान में शामिल एनडीए के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे जनसंपर्क अभियान के दौरान डॉक्टर लंबोदर महतो ने तिरियोनाला मैं अपनी बातों को रखते हुए फिर से जिस तरह आशीर्वाद दिये थे उसी तरह आशीर्वाद देने का काम करे डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि आपके घर का बेटा हमेशा आपके सुख-दुख में साथ में रहा और रहने का काम करेगा क्षेत्र में जो विकास नहीं दिखता था वह विकास दिख रहा है आप लोग के आशीर्वाद से आज क्षेत्र में सही ढंग से विकास हो रहा है विकास जो हो रहा है यहां आप लोग के सहयोग से हो रहा है जो गोमिया विधानसभा विकसित विधानसभा के रूप में गिना जा रहा है इसका श्रेय मेरा नहीं बल्कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता को जाता है मैं सिर्फ एक माध्यम हूं विकास बिना जनता के सहयोग से नहीं हो सकता है इसके लिए मैं गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभारी हूं जिन्होंने अपार प्रेम आशीर्वाद दिया है और पुण देने के लिए तैयार है वैसे लोगों का मैं आभारी हूं डॉ लंबोदर महतो ने कहा मेरा नारा सबका साथ सबका विकास था जिसका फायदा गोमिया विधानसभा क्षेत्र में देख रहे हैं

Related posts

लखनऊ में हजरतगंज के केनरा बैंक में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

admin

हैप्पी क्लासरूम पर कार्यशाला

admin

राँची विश्‍विद्यालय के कुलपति संग छात्रों प्राध्‍यापकों ने ली जलवायु परिवर्तन से निबटने की शपथ

admin

Leave a Comment