गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

गोमिया से समाजसेवी चितरंजन साव लड़ेंगे चुनाव, लोगो का मिल रहा भरपूर सहयोग

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को गोमिया पुराना सिनेमा हॉल स्थित निर्माणाधीन मॉल में बोकारो के जिप अध्यक्ष सुनीता देवी की उपस्थिति में क्षेत्र के ग्रामीणों से रायसुमारी ली गई. यह रायसुमारी गोमिया के समाजसेवी चितरंजन साव के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लिया गया है.

जहां ग्रामीणों ने पूरे उत्साह एवं जोश खरोश के साथ चितरंजन साव को विधानसभा चुनाव में सहयोग करने की बात कही है. चितरंजन साव बोकारो जिप अध्यक्ष सुनीता देवी के पति हैं. जो पिछले कई महीनों से गोमिया विधानसभा क्षेत्र में घूम घूमकर ग्रामीणों के कई समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. इस संबंध में चितरंजन साव ने कहा कि ग्रामीणों से रायसुमारी करने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का मन बनाया है. मुझे विश्वास है कि चुनाव में मुझे ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिलेगा. वहीं जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि ग्रामीणों के आशीर्वाद और सहयोग से उनके पति चितरंजन साव चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि आगामी चुनाव में उनके पति का क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिलेगा और उनकी जीत सुनिश्चित होगी. मौके पर पंसस सुशीला देवी एवं धनेश्वरी देवी, विशाल चौहान, ओमकिंकर, पूनम देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी,रेखा देवी, पारो देवी,सुषमा,संगीता आदि उपस्थित थे.

Related posts

माता सर्वतीर्थ मयी और पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप है: अमरेश सिंह

admin

2 और 3 फरवरी को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित, जानें ख़ास वजह

admin

गोविंदपुर थाने में हुई जन सहयोग समिति की बैठक ।

admin

Leave a Comment