कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : स्कूल में विवाद रसोइयों ने रसोई में जड़ा ताला

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमियां (ख़बर आजतक): गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम पूर्वी पंचायत के हरिजन टोला के प्रथमिक विद्यालय में गुरूवार को रसोइयों ने रसोई घर में में ताला जड़ दिया.इस संबंध में कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मो वारिस आलम ने बताया कि रसोइयों के ताला जड़ देने से बच्चों के मध्यान भोजन बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा आये दिन रसोईया अपनी मनमर्जी करते हैं. जिससे बच्चों के मध्यान भोजन में बाधा पहुंचता रहता है.वही घटना के संबंध में स्कूल के प्राचार्य ने बताया इस स्कूल में पहले छः रसोईयां काम करती थी किंतु डिओ के आदेश पर जिन रसोइयों का बैंक पासबुक नहीं है उन्हें हटा दिया गया है, और तीन रसोइयों को ही स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए रखा गया है. उन्होंने कहा निकाली गई महिलाओं ने स्कूल के रसोई घर में ताला जड़ दिया.वही इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Related posts

छत्तरपुर में संत रविदास की जयंती की रही धूम, बिभिन्न इलाके में कार्यक्रमों से रहा गुलज़ार।।

admin

आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित, आजसू के हुए बसंत महतो

admin

सुभाष मुंडा के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी करे सरकार: सुदेश

admin

Leave a Comment