गोमिया

गोमिया : हाथी ने अधेड़ महिला को कुचल कर मार डाला…

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ


गोमिया (ख़बर आजतक) : : एक बार फिर से एक महिला को हाथी का शिकार होना पड़ा है। हाथी ने महिला को पटक कर जान ले ली। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दे दी है लेकिन वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। घटना अति उग्रवाद प्रभावित गोमिया प्रखंड के झुमरा पहाड़ के तलहटी पर बसे अंबाटांड की है। जानकारी के मुताबिक महिला रात के करीब 1:00 बजे घर से बाहर आंगन में निकली थी इसी दौरान पहले से मौजूद एक हाथी ने महिला को अपने सुड में पकड़कर उठाते हुए आंगन के बाहर ले जाने का काम किया उसके बाद महिला की पटक कर जान ले ली। घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चतरो चट्टी पुलिस को दी है। स्थानीय लोगों की माने तो घटना एक हाथी नहीं अंजाम दिया।

Related posts

गोमिया : साड़म में 62 अखाड़ो का हुआ मिलन,जय श्री राम के नारें से गूंज उठा क्षेत्र

admin

स्वांग लोकल सेल में नियमित (प्रतिमाह) ऑफर एवं लोड सेल नियमित करने हेतू परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर आंदोलन की बात कही,

admin

जंगली हाथियों की झुंड ने किसानों के खेतों में लगाए गए फसलों को कुचल कर किया बर्बाद

admin

Leave a Comment