गोमिया

गोमिया : हाथी ने अधेड़ महिला को कुचल कर मार डाला…

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ


गोमिया (ख़बर आजतक) : : एक बार फिर से एक महिला को हाथी का शिकार होना पड़ा है। हाथी ने महिला को पटक कर जान ले ली। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दे दी है लेकिन वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। घटना अति उग्रवाद प्रभावित गोमिया प्रखंड के झुमरा पहाड़ के तलहटी पर बसे अंबाटांड की है। जानकारी के मुताबिक महिला रात के करीब 1:00 बजे घर से बाहर आंगन में निकली थी इसी दौरान पहले से मौजूद एक हाथी ने महिला को अपने सुड में पकड़कर उठाते हुए आंगन के बाहर ले जाने का काम किया उसके बाद महिला की पटक कर जान ले ली। घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चतरो चट्टी पुलिस को दी है। स्थानीय लोगों की माने तो घटना एक हाथी नहीं अंजाम दिया।

Related posts

बिरहोरो के बीमार होने की खबर सुनकर देर रात पहुंचे पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, कराया इलाज़

admin

गोमिया : प्रवासी मजदूर की मलेशिया में मौत, शव मंगवाने को लेकर सरकार से लगायी गुहार

admin

बेरमो: छठ घाट सफाई के दौरान हादसे में एक युवक की मौत

admin

Leave a Comment