अपराध झारखण्ड धनबाद

गोविंदपुर और निरसा की सीमा पर स्थित जोधाडीह में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद विभाग लोकसभा चुनाव 2024 तथा होली त्यौहार के मद्देनजर जिले के अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में अहले सुबह उत्पाद विभाग ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर और निरसा की सीमा पर स्थित जोधाडीह गांव में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री से 20 पेटी अंग्रेजी शराब व 30 लीटर स्प्रिट बरामद किया है।इस संबंध में सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव और होली पर्व को लेकर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज गुप्त सूचना के आधार पर सुबह 3 बजे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोधाडीह ग्राम में विकास साहनी के घर में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान 20 पेटी विभिन्न ब्रांड की अवैध नकली शराब और स्प्रिट बरामद किया गया। वहीं मौके से अभियुक्त भागने में सफल रहा।उन्होंने कहा कि बरामद पेटियों में शराब के कई ब्रांड शामिल है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 82 हजार रुपए आंकी गई है।

Related posts

सेंट जेवियर्स बोकारो: बॉयज अंडर 19 जोनल बास्केटबॉल में शानदार विजय

admin

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सम्पूर्ण रांची मे दिखा बंदी का असर

admin

बोकारो में टास्क फोर्स ने दो बाल श्रमिक को विमुक्त किया गया।

admin

Leave a Comment