कसमार झारखण्ड बोकारो

ग्रामीण उद्यमों को प्रोत्साहन: कसमार में उद्योग विभाग ने लगाया उद्यम पंजीकरण शिविर

कसमार (ख़बर आजतक) : ग्रामीण क्षेत्रों में लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योग निदेशालय, झारखंड सरकार की ओर से कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत भवन में उद्यम पंजीयन एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 85 स्थानीय व्यवसाईयों ने भाग लिया और मौके पर ही उनका उद्यम पंजीकरण कराया गया।

शिविर में जिला उद्योग प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने उद्यम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और इसके लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजीकृत उद्यमियों को बैंक से बिना गारंटी ऋण, ब्याज में सब्सिडी, सरकारी टेंडरों में प्राथमिकता और टैक्स में छूट जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। यह पंजीकरण बिजली बिल में रियायत और लाइसेंस प्राप्ति की प्रक्रिया को भी सरल बनाता है।

सहयोगिनी संस्था के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि जानकारी के अभाव में ग्रामीण व्यवसायियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकारी विभागों और संस्थाओं से मिलकर काम करने की अपील की।
वहीं पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि उद्यम पंजीकरण से ग्रामीणों को व्यवसायिक अवसरों के साथ सरकारी सहायता भी आसानी से मिलेगी।

कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र से किशोर रजक, विकाश प्रकाश, सुभाष चंद्र सिंह, मोहन प्रसाद महतो, राजेश महतो, प्रशिक्षक डोली देवी, मनोज कुमार, विवेक रंजन जायसवाल, तथा सहयोगिनी संस्था से पुष्पा देवी व रेखा देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

मोहरीबांध में हैवी ब्लास्टिंग से घायल हुए लोगों से मिलने पहुंची रागिनी सिंह

admin

हमारी तैयारी राज्य एवं राज्यवासियों के सम्मान को नेतृत्व देने की: सुदेश महतो

admin

कसमार : गररी पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने की मुहिम तेज, सहयोगिनी ने की बैठक

admin

Leave a Comment