Uncategorized

घाटशिला उपचुनाव को लेकर चांडिल में आजसू की अहम बैठक, सुदेश महतो करेंगे संबोधित

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजसू पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को चांडिल के चिलगु स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई है। बैठक में पार्टी प्रमुख सुदेश महतो उपस्थित रहेंगे और चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि बैठक में कोल्हान क्षेत्र के तीनों जिलों—पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां—के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए आजसू कार्यकर्ता लगातार जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं।

गौरतलब है कि घाटशिला विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन पहले ही संपन्न हो चुका है, जिसमें सभी बूथों के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए थे। इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू भी आजसू नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक कर चुके हैं।

Related posts

बोकारो में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन, सामाजिक एकजुटता का संदेश

admin

शिक्षा केवल व्यक्तिगत उन्नति नहीं, सामाजिक दायित्व का माध्यम: राज्यपाल

admin

स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन

admin

Leave a Comment