झारखण्ड बोकारो

चंदनक्यारी के अमित महतो बन सकते हैं JBKSS के बोकारो जिला अध्यक्ष

बोकारो (ख़बर आजतक) : चास के दीपांजलि पैलेस में कल JBKSS के केंद्रीय चयन समिति के देखरेख मे बोकारो जिला कमेटी के लिए के सदस्यों से रायशुमारी की जाएगी । इस बैठक में केंद्रीय टीम एक-एक कर जिला स्तरीय कुल 21 पदों के लिए उम्मीदवारों का वीडियो साक्षात्कार लगी इसके बाद उक्त वीडियो साक्षात्कार और बायोडाटा के आधार पर जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर लोगों को मनोनीत किया जाएगा । गौरतलब है कि चंदनक्यारी विधानसभा के प्रभारी अमित कुमार महतो इस रेस मे सबसे आगे हैं ।

भाषा आंदोलन से लेकर खतियान आंदोलन, 60-40 नाय चलतो, विधानसभा घेराव मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लोकसभा चुनाव तक उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई है । लोकसभा के उम्मीदवार इकलाख अंसारी को जो 79000 जो वोट मिले हैं उनमें सर्वाधिक 35350 वोट चंदनक्यारी विधानसभा से मिला, इसके अलावा बोकारो स्टील के मजदूरों की समस्याओं और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के कामगारों की समस्याओं खासकर मुआवजा दिलाने को लेकर भी वो काफी सक्रिय रहे हैं । अमित कुमार महतो मैकेनिकल डिप्लोमा धारी एक पढ़े लिखे साफ सुथरा छवि के मेहनती कार्यकर्ता है । झारखंड के उत्थान के लिए उनके जुनून का इस बात से पता चलता है कि उन्होंने टाटा कंपनी की नौकरी भी राज्य के लोगों की सेवा खासकर बोकारो के लोगों के लिए निछावर कर दिया । अमित कुमार महतो JBKSS के कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय है साथ ही केंद्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो के करीबी भी है ।

Related posts

श्रीरामजन्म भूमि से पूजित अक्षत रांँची लाया गया, श्रीराम मंदिर चुटिया में हुई आरती

admin

हिमंता विश्वा सरमा से मिले सुदेश व नेहा महतो, वर्तमान राजनीतिक हालात व विभिन्‍न विषयों पर हुई चर्चा

admin

दीपिका पाण्डेय सिंह के प्रयास से हेमन्त सरकार ने कैबिनेट में पोषण सखियों की सेवा बहाली का आदेश किया जारी, पोषण सखियों में हर्ष का माहौल

admin

Leave a Comment