अपराध झारखण्ड बोकारो

चंद्रपूरा : झामुमों नेता अब्बास खान को गोली मारने वाले अपराधियों पुलिस नें धर दबोचा

रिपोर्ट : संतोष सागर

दुगदा (ख़बर आजतक): दुगदा थाना पुलिस ने भोला पांडेय गिरोह रामगढ़ के दो सदस्यों को गुप्त सूचना पर चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के समीप से अवैध देसी रिवॉल्वर,पांच जिंदा कारतूस,दो मोबाईल एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकार भेज दिया.यह जानकारी दुगदा थाना प्रभारी कन्हैया राम ने दुगदा थाना में प्रेस वार्ता कर दी.

थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दुगदा थाना अभिनंदन पांडेय क्षेत्र के दुगदा फुलझरिया बस्ती के अभिषेक पांडेय, कुरुम्बा पंचायत के हरधोवा गांव का रहनेवाला है.ये दोनों अपराधी दुगदा थाना कांड संख्या 27/ 2022 एवं कांड संख्या 52/2023 के वाँछित अपराधी है.इन दिनों अपराधियों की तलाश पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही थी.सोमवार की बीती रात्रि को इन अपराधियो को चंद्रपुरा स्टेशन के समीप होने की सूचना मिली.सूचना पर पुलिस ने चंद्रपुरा स्टेशन के समीप  घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को धर दबोचा गया.गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान  दुगदा बस्ती के रंजीत सिंह एवं झामुमों नेता अब्बास खान को गोली मारने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.उक्त अपराधी दुगदा -चंद्रपुरा क्षेत्र में नई घटना को अंजाम देने के लिए आये हुए थे. पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर इनकी योजना को विफल कर दिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि हम सबो का संबंध अपराधी प्रेम सिंह की माध्यम से रामगढ़ के पांडेय गिरोह से हुई.दुगदा थाना कांड संख्या 69/2023 धारा 25(1वी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को तेनुघाट उपकार भेज दिया.

Related posts

Jharkhand Election 2024: चिराग ने एनडीए के पक्ष में किया चुनाव प्रचार, जनता से माँगा समर्थन

admin

बोकारो के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में लगने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारियां जोरो पर…

admin

भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक, प्रत्याशी कमलेश सिंह को विजयी बनाने का लिया संकल्प

admin

Leave a Comment